चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने मारी बाजी, 9 सीटों में से सात पर कब्जा जमाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को अपेक्षित प्रदर्शन करते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज की। बीजेपी और उसकी एनडीए सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने अपनी 5 सीटें बरकरार रखीं और समाजवादी पार्टी (एसपी) से कुंदरकी और कटेहरी सीटें छीन लीं।
प्रमुख सीटों के परिणाम:
कुंदरकी (मुरादाबाद):
बीजेपी के रामवीर सिंह ने 1.41 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
यहां 64% मुस्लिम मतदाता होने के बावजूद बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली।
एसपी उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को 25,000 वोट मिले, जबकि आजाद समाज पार्टी के चंद बाबू को 14,000 वोट और एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 7,663 वोट मिले।
बीजेपी ने यह सीट पिछली बार 1991 में जीती थी।
कटेहरी (अंबेडकरनगर):
बीजेपी के धर्मराज निषाद ने एसपी उम्मीदवार शोभावती वर्मा को 34,000 वोटों से हराया।
बसपा उम्मीदवार अमित वर्मा को 41,000 से अधिक वोट मिले।
शोभावती एसपी सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं।
मझवां (मिर्जापुर):
बीजेपी की शुशिस्मिता मौर्य ने एसपी की डॉ. ज्योति बिंद को 4,900 वोटों से हराया।
बसपा के दीपक ट्वेन को 34,000 से अधिक वोट मिले।
फूलपुर (प्रयागराज):
बीजेपी के दीपक पटेल ने एसपी के मोहम्मद मुजतिबा सिद्दीकी को 11,000 वोटों से हराया।
बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह को 20,000 से अधिक वोट मिले।
सीसामऊ (कानपुर):
एसपी की नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से हराया।
करहल (मैनपुरी):
एसपी के तेज प्रताप सिंह ने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को 14,725 वोटों से हराया।
तेज प्रताप आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे हैं।
अनुजेश, मुलायम सिंह यादव के दामाद और सांसद धर्मेंद्र यादव के साले हैं।
खैर (अलीगढ़):
बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने एसपी की चारू कैन को 38,393 वोटों से हराया।
गाजियाबाद:
बीजेपी के संजीव शर्मा ने एसपी के सिंह राज जाटव को 69,351 वोटों से हराया।
मीरा पुर (मुजफ्फरनगर):
आरएलडी के मिथलेश पाल ने एसपी के सुम्बल राणा को 30,796 वोटों से हराया।
आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन को 22,661 वोट और एआईएमआईएम के मोहम्मद अरशद को 18,869 वोट मिले।
इन चुनावों में एसपी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन बसपा, आजाद समाज पार्टी, और एआईएमआईएम जैसे छोटे दलों ने एसपी के वोट बैंक में सेंधमारी की। कुंदरकी सीट की ऐतिहासिक जीत और मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बीजेपी की बढ़त ने सभी को चौंका दिया।

Related posts

सीएम योगी संग निकले पीएम मोदी और भगवामय हो गया काशी

Clearnews

एमपी-छग में कांटे की टक्कर, राजस्थान में बीजेपी को बढ़त का अनुमान

Clearnews

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: निर्वाचन विभाग ने किया मतदाता सूचियों का प्रकाशन, देखें चुनाव और मतदान सम्बन्धी पूरी जानकारी

Clearnews