प्रशासन

फडणवीस ने रुकवाया महाराष्ट्र सरकार का वक्फ बोर्ड को दिए गए 10 करोड़ रुपये की मंजूरी का फैसला

मुंबई/छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के संचालन और सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की मंजूरी देने वाले आदेश को वापस ले लिया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए आदेश की वैधता और समय की जांच कराने का वादा किया, जब नई सरकार का गठन होगा। राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने इस आदेश को वापस ले लिया।
यह निर्णय बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय द्वारा सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त करने के बाद आया। उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र में फिलहाल एक कार्यवाहक सरकार है, और उसे कोई नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार नहीं है।”
दोपहर बाद, देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि कार्यवाहक सरकार के दौरान वक्फ बोर्ड को धन आवंटित करने के लिए प्रशासन द्वारा सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी करना उचित नहीं था। इसके तुरंत बाद, मुख्य सचिव ने इसे वापस ले लिया। फडणवीस ने कहा, “नई सरकार बनने के बाद इस मामले की जांच कराई जाएगी।”
यह निर्णय महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचलों के बीच आया है, जब सरकार की वैधता और निर्णयों की वैधता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Related posts

संभल के हनुमान मंदिर के बाद, वाराणसी के मदनपुरा में मिला 250 साल पुराना शिव मंदिर

Clearnews

राजस्थानः सिन्धी समाज के लिए सिन्धु दर्शन यात्रा के लिए मिलेगी प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता

Clearnews

राहुल नवीन बने ईडी के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म

Clearnews