नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहेब अंबेडकर पर “आपत्तिजनक” टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने अपने विरोध को और तेज करने की योजना बनाई है। अगले सप्ताह पार्टी के नेता सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे और 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे, अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस विरोध के साथ, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बेलगावी में आयोजित की जाएगी, जो 1924 में महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।
‘अंबेडकर सम्मान सप्ताह’ का आयोजन
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी ‘अंबेडकर सम्मान सप्ताह’ मनाएगी, जिसमें भाजपा की अंबेडकर और संविधान के प्रति नकारात्मक सोच को उजागर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रदर्शन और प्रेस वार्ता की रूपरेखा
कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता 22 और 23 दिसंबर को देशभर के 150 स्थानों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 24 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ता सभी जिलों में प्रदर्शन मार्च निकालेंगे। इन मार्च की शुरुआत अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से होगी और अंत में जिला कलेक्टरों के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “हमारी यह मांग जारी रहेगी कि अमित शाह इस्तीफा दें। हम डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत को मनुस्मृति के समर्थकों से बचाने के लिए लड़ते रहेंगे।”
बेलगावी में मेगा रैली और सीडब्ल्यूसी बैठक
वेणुगोपाल ने कहा कि 26-27 दिसंबर को बेलगावी में होने वाली मेगा रैली और सीडब्ल्यूसी बैठक में अंबेडकर और उनके आदर्शों के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा। पवन खेड़ा ने बताया कि इस बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
राहुल गांधी पर एफआईआर को लेकर हमला
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि गृहमंत्री इस “भ्रम” में हैं कि पुलिस और न्यायपालिका उनकी जेब में हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के अनुयायी जल्द ही इस भ्रम को तोड़ देंगे।
कांग्रेस का यह आंदोलन अंबेडकर की विरासत की रक्षा और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति को मजबूत करने का प्रयास है।
अमित शाह की रहस्यमय प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार को बिहार चुनाव के लिए एनडीए का चेहरा घोषित किया