सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और WTC फाइनल में जगह बना ली। इस सीरीज जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी कायम किया।
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की
ऑस्ट्रेलिया अब 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। भारतीय टीम, जो लगातार दो बार WTC फाइनल में पहुंची थी, इस बार फाइनल में जगह बनाने में असफल रही। इससे पहले भारतीय टीम 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबलों में हार चुकी थी।
सिडनी टेस्ट का प्रदर्शन
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में मात्र 157 रनों पर सिमट गई। इससे पहले, टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर समाप्त हुई, जिससे भारत को 4 रनों की मामूली बढ़त मिली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 161 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
सीरीज के अन्य मुकाबले
• पहला टेस्ट, पर्थ (22-25 नवंबर): भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की।
• दूसरा टेस्ट, एडिलेड (6-8 दिसंबर): ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
• तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (14-18 दिसंबर): मुकाबला ड्रॉ रहा।
• चौथा टेस्ट, मेलबर्न (26-30 दिसंबर): ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मैच जीता।
• पांचवां टेस्ट, सिडनी (3-5 जनवरी): ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
सिडनी टेस्ट की प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: सैम कॉन्स्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड।
ऑस्ट्रेलिया की इस सफलता ने न केवल ट्रॉफी बल्कि WTC फाइनल में उनकी जगह को भी सुनिश्चित किया है, जबकि भारतीय टीम को अगले चक्र के लिए अपनी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।