सांस्कृतिक

पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आज से

जयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस, 12 जनवरी के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 8 से 12 जनवरी तक सवाई मानसिंह स्डेडियम में किया जा रहा है। बुधवार दोपहर 12:30 बजे आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई की उपस्थिति रहेगी। वहीं, 12 जनवरी को आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई विशिष्ट अतिथि होंगे।
युवा मामले एवं खेल विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को एसएमएस स्टेडियम में आयोजन से संबंधित समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कर्नल राठौड़ ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का समुचित रूप से निर्वहन करते हुए आगन्तुकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोजन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे, उन्हें यहां पर अच्छा माहौल मिलना चाहिए।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि आगन्तुकों के लिए सुरक्षा, आवास और भोजन व्यवस्था बेहतर हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। साथ ही, आगन्तुकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सतत् रूप से व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें, जिससे किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आए। युवा मामले एवं खेल मंत्री ने कहा कि प्रतिभागियों के लिए सर्दी के मौसम के अनुरूप ठहरने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
बैठक में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव राजेन्द्र सिंह, युवा मामले एवं खेल विभाग की उप सचिव श्रीमती अनीता मीणा एवं राजस्थान यूथ बोर्ड के सदस्य सचिव श्री कैलाश पहाड़िया सहित आयोजन के सम्बन्ध में गठित की गई विभिन्न समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में खास
– युवा महोत्सव ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार’ थीम पर आधारित होगा।
– विज्ञान/डिजिटल मेला, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य), लाइफ स्किल (कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण), हस्तकला, वस्त्रकला, कृषि उत्पादक, राजस्थान की लुप्त कला (फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपूतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
– राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को मोटिवेशन दिया जाएगा।
– प्रतिभागियों को केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
– कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
– प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
– विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित युवाओं को यूथ आइकन पुरस्कार एवं 1 लाख रुपये नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

भारत में कुछ लोग हैं, जो नहीं चाहते कि भारत उठ खड़ा हो : विजयादशमी उत्सव पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत

Clearnews

राजस्थानः जवाहर कला केन्द्र में जूनियर्स के साथ समर कैम्प शिक्षा मंत्री ने बच्चों को दिए कामयाबी के टिप्स, बच्चों संग गुनगुनाया ‘हम होंगे कामयाब एक दिन‘ गीत

Clearnews

संस्कार भारती का तीन दिवसीय ” राष्ट्रीय कला मिलन उत्सव 18 से 20 अक्टूबर, 2024 को गुलाबी नगर में

Clearnews