मौसम

राजस्थान में कल बदलेगा मौसम, 15 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना

जयपुर। राजस्थान में 10 जनवरी की रात से बीकानेर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने की संभावना है।
11 जनवरी का असर
11 जनवरी को यह सिस्टम जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों को प्रभावित करेगा। मौसम विभाग ने 15 जिलों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
पिछला मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.2°C दर्ज किया गया। अन्य स्थानों पर जैसे जोधपुर (28.3°C), जैसलमेर (27.9°C), बीकानेर (26°C), और अजमेर (23.8°C) पर तापमान रहा।
सुबह की ठंड
सुबह के समय ठंड का असर अधिक रहा। सीकर, चूरू, नागौर और हनुमानगढ़ सहित 10 जिलों में न्यूनतम तापमान 5°C से कम दर्ज हुआ। फतेहपुर में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया, जबकि नागौर में 1.7°C और माउंट आबू में 1.2°C रहा।
आने वाले दिन का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 11 जनवरी से राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। बीकानेर, गंगानगर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, और अजमेर जैसे जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
12 और 13 जनवरी को घने कोहरे की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है। 15-16 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जो पूर्वी राजस्थान में बादल छाने का कारण बनेगा।
बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद जोधपुर, बीकानेर, और शेखावाटी क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ ओले गिरने की संभावना है। 11 जनवरी को नागौर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और भरतपुर जिलों में भी ओलावृष्टि हो सकती है।
तापमान में गिरावट
शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी। राज्य में दिन और रात के तापमान में करीब 4 डिग्री तक की कमी आई है।
12 जनवरी के बाद मौसम फिर से शुष्क होने की संभावना है। हालांकि, 48 घंटे तक शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा।

Related posts

राजस्थान में मेघ मेहरबान, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर में बरसात की गतिविधियां जारी.. कोटा संभाग में बरसात के रिकॉर्ड टूटने की संभावना

Clearnews

नौतपा यानी प्रचंड गर्मी के दिन शुरू लेकिन इससे पहले ही गर्मी से तीन राज्यों में 11 की और बरसात से केरल में सात की मौत..

Clearnews

चक्रवाती तूफान ‘तेज’ के गुजरात से टकराने का खतरा टला: 1600 किमी दूर ओमान की ओर बढ़ा

Clearnews