Uncategorized

Rajasthan: उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा—2021 में चयनित एसआई के प्रशिक्षण तुरंत प्रभाव से रोका गया

जयपुर। राजस्थान में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा—2021 में चयनित एसआई के प्रशिक्षण तुरंत प्रभाव से रोकने के दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा—2021 के संदर्भ में विचाराधीन सिविल रिट पिटीशन संख्या को लेकर 09 जनवरी, 2025 को निर्देश जारी किये गये हैं। इन्हीं निर्देशों की पालना में पुलिस मुख्यालय की ओर से इस भर्ती में चयनित समस्त एसआई/पीसी को वर्तमान में दिए जाने वाले प्रशिक्षण को तुरंत प्रभाव से बंद करने के दिशा—निर्देश प्रसारित किए गए है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने इस बारे में महानिदेशक पुलिस, आसूचना, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियंस, पुलिस आयुक्त जयपुर एवं जोधपुर समस्त महानिरीक्षक पुलिस रेंज सहित सभी जिला पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उपायुक्त जयपुर एवं जोधपुर को दिशा—निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी साहू की ओर से जारी आदेश में सभी एसआई/पीसी को अग्रिम आदेशों तक बिना किसी ड्यूटी/प्रशिक्षण के केवल जिला/बटालियन मुख्यालय में मौजूद रखने को कहा गया है। मुख्यालय पर इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

Related posts

Fashion | ‘Ironic Pink’ And 4 Other Back-To-School Trends

admin

सरकार जेल प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी को और मजबूत बनाने की ओर अग्रसर: उप मुख्यमंत्री बैरवा

Clearnews

Interior Designer Crush: Richard Long of Long & Long Design

admin