सम्मान

राजस्थानः राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 में 17 पुलिस अधिकारियों का सम्मान

जयपुर। राजस्थान राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत शनिवार को राज्यपाल के एट होम कार्यक्रम के साथ हुई। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार अपराह्न बाद सहेलियों की बाड़ी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय धुन के साथ हुआ। इसके पश्चात माननीय राज्यपाल ने 15 पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक प्रदान किए। वहीं विशिष्ट उपलब्धियों के लिए 6 लोगों को प्रशस्ति पत्र से नवाजा।
स्वाल्पाहार के पश्चात राष्ट्रीय धुन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा अन्य आमंत्रित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सपना शाह एवं चंद्रशेखर पारीक ने किया।
इनका हुआ सम्मान
एट होम कार्यक्रम में बांसवाड़ा के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी, पुलिस दूरसंचार अजमेर रेंज के तत्कालीन उपाधीक्षक व हाल एएसपी एसीबी जालौर वेदप्रकाश, सांचौर के तत्कालीन वृत्ताधिकारी व हाल एएसपी एसीबी जोधपुर मांगीलाल राठौड़, रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर के तत्कालीन आरआई व हाल उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार उदयपुर के अनिलकुमार रेवड़िया, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह, एसओजी जयपुर के तत्कालीन एसआई व हाल निरीक्षक झुंझुनूं गोपालसिंह जांगिड़, मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर के उपनिरीक्षक सुरेंद्रसिंह शेखावत, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के तत्कालीन प्लाटून कमाण्डर व हाल महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़ के कंपनी कमाण्डर हवासिंह, जिला विशेष शाखा जयपुर के सहायक उप निरीक्षक कल्याण सहाय शर्मा, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के पुलिस निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा, जिला विशेष शाखा जयपुर ग्रामीण के सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल जाट, सीआईडी एसएसबी जयपुर के सहायक उप निरीक्षक पप्पू कुमावत, एमबीसी खेरवाड़ा के तत्कालीन कांस्टेबल नरेंद्रकुमार, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कांस्टेबल छगनाराम तथा एसओजी यूनिट अजमेर के कांस्टेबल रामदेव को भी राज्यपाल पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा समाज सेवा क्षेत्र से जगतपुरा जयपुर निवासी डॉ मनीषा सिंह, बासनी जोधपुर निवासी धर्मेंद्र बिश्नोई, मिथिलेश श्रीवास्तव, तितरडी उदयपुर निवासी लेक्रोज खिलाड़ी सुनीता मीणा, हाथीराम का उड़ा जोधपुर निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी संस्कार सारस्वत, लोक संगीत क्षेत्र के बाड़मेर निवासी फकीरा खान को भी राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related posts

पीएम मोदी ने चंद्रिका टंडन को ग्रैमी जीत पर दी बधाई, कहा- “हमें गर्व है”

Clearnews

राजस्थानः रति सक्सेना मीरा पुरस्कार और भरत चंद्र शर्मा रांगेय राघव पुरस्कार से सम्मानित

Clearnews

कैंसर रोग विशेषज्ञ भारतीय डॉ रवि कन्नन ने जीता वर्ष 2023 के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

Clearnews