क्रिकेट

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई में ऐतिहासिक जीत के बाद तिलक वर्मा को किया सलाम

चेन्नई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के नायक तिलक वर्मा को सर झुकाकर सलाम किया। शनिवार, 25 जनवरी को खेले गए मुकाबले में तिलक ने 55 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए और भारत को 2 रनों से जीत दिलाई।


मैच का हाल:
• इंग्लैंड की पारी:
o इंग्लैंड ने जोस बटलर (45) और ब्राइडन कार्स (30) की बदौलत 165 रन बनाए।
o आखिरी ओवरों में इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाकर मजबूत स्कोर खड़ा किया।
• भारत की पारी:
o लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने जल्दी ही अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के विकेट गंवा दिए।
o तिलक वर्मा ने क्रीज पर आकर सूझबूझ भरी पारी खेली।
तिलक का शानदार प्रदर्शन:
22 वर्षीय तिलक वर्मा ने शुरुआती आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ छोटी साझेदारी की, लेकिन जल्द ही कप्तान आउट हो गए।
• भारत के 5 विकेट 78 रनों पर गिर चुके थे।
• तिलक ने वाशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी कर रन गति बनाए रखी।
• उन्होंने आखिरी ओवरों में संयम बनाए रखा और निचले क्रम पर भरोसा दिखाया।
जीत के नायक:
तिलक ने आखिरी ओवरों में स्ट्राइक रोटेट करते हुए टीम को विजयी रन दिलाए।
• भारत ने 4 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
• मैच के बाद, सूर्यकुमार ने तिलक का सम्मान करते हुए उनके सामने झुककर अपनी खुशी जाहिर की।
तिलक का शानदार फॉर्म जारी:
तिलक वर्मा ने अपने हालिया प्रदर्शन से सबका दिल जीता है।
• पिछले 4 T20I पारियों में उन्होंने 318 रन बनाए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक और इस मैच की अर्धशतक शामिल है।
• भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा T20I 28 जनवरी, मंगलवार को खेला जाएगा।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा

Clearnews

आईपीएलः रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से 3 विकेट से हारी

Clearnews

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंदा

Clearnews