मनोरंजन जगत

नील नितिन मुकेश को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया, अधिकारियों ने नहीं माना कि वह भारतीय हैं: ‘मैंने कहा Google कर लो..’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने हाल ही में न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हुए एक अजीबोगरीब अनुभव के बारे में खुलासा किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, क्योंकि वे इस बात पर यकीन नहीं कर रहे थे कि वह भारतीय हैं, जबकि उनके पास भारतीय पासपोर्ट था।
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर नील नितिन मुकेश की हिरासत
नील ने बताया, “जब मैं फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ कर रहा था, तब मुझे वहां एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने मेरे भारतीय होने पर विश्वास करने से इनकार कर दिया, जबकि मेरे पास भारतीय पासपोर्ट था। यह मामला इतना बढ़ गया कि यह बड़ी खबर बन गई। उन्होंने मुझे कोई सफाई देने का भी मौका नहीं दिया।”
हालात तब और बिगड़ गए जब अधिकारियों ने लगातार सवाल किए, लेकिन नील को अपनी पहचान स्पष्ट करने का मौका नहीं दिया गया। अभिनेता ने बताया कि उन्हें लगभग चार घंटे तक हिरासत में रखा गया, जिसके बाद ही उन्हें अपनी पहचान साबित करने का मौका मिला।
नील ने स्थिति को कैसे संभाला?
जब नील से पूछा गया कि उन्होंने इस स्थिति से कैसे बाहर निकला, तो उन्होंने कहा, “चार घंटे बाद वे मेरे पास आए और बोले, ‘तुम्हें क्या कहना है?’ तब मैंने बस इतना कहा, ‘Google कर लो।’
उनके यह कहने पर अधिकारी शर्मिंदा हो गए और फिर उन्होंने नील से उनके परिवार की पृष्ठभूमि, उनके दादा और पिता के बारे में सवाल पूछने शुरू कर दिए।
नील नितिन मुकेश की पारिवारिक विरासत
नील नितिन मुकेश एक प्रतिष्ठित संगीत और फिल्मी परिवार से आते हैं। उनके दादा, महान पार्श्व गायक मुकेश भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक थे, जबकि उनके पिता नितिन मुकेश ने भी बतौर पार्श्व गायक अपनी अलग पहचान बनाई।
नील की हालिया फिल्म
नील नितिन मुकेश फिलहाल व्यंग्यात्मक एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में नजर आ रहे हैं। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आर. माधवन, कीर्ति कुल्हारी, रश्मि देसाई, और फैसल राशिद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी एक रेलवे टिकट चेकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बैंक लेनदेन में गड़बड़ी का खुलासा करता है और इसी के जरिए वह बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार तक पहुंच जाता है। यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Related posts

फिल्म इंडस्ट्री में आईफा को लेकर उत्साह, जयपुर आयोजन के लिए तैयार: दिया कुमारी

Clearnews

3 कट और 10 बदलाव के साथ रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

Clearnews

37 साल की उम्र में विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की, क्या है असली वजह?

Clearnews