सम्मान

पीएम मोदी ने चंद्रिका टंडन को ग्रैमी जीत पर दी बधाई, कहा- “हमें गर्व है”

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल की गायिका चंद्रिका टंडन को ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक संदेश साझा करते हुए टंडन की भारतीय संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि पूरा देश उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है।
ग्रैमी अवॉर्ड में भारत का परचम
• चंद्रिका टंडन को उनके एलबम “त्रिवेणी” के लिए 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में “बेस्ट न्यू एज, एंबियंट, या चैंट एलबम” श्रेणी में सम्मानित किया गया।
• पीएम मोदी ने लिखा, “चंद्रिका टंडन को उनके एलबम ‘त्रिवेणी’ के लिए ग्रैमी जीतने पर बधाई। हम उनके एक उद्यमी, समाजसेवी और निश्चित रूप से संगीत के प्रति योगदान पर गर्व महसूस करते हैं। यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर काम कर रही हैं। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं।”
अन्य भारतीय कलाकार भी थे नामांकित
• इस श्रेणी में भारतीय कलाकार रिकी केज (Break of Dawn) और अनुष्का शंकर (Chapter II: How Dark It Is Before Dawn) भी नामांकित थे।
• टंडन ने यह सम्मान दक्षिण अफ्रीकी फ्लूटिस्ट वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट एरु मात्सुमोटो के साथ साझा किया।
चंद्रिका टंडन का सफर
• 70 वर्षीय चंद्रिका टंडन एक प्रसिद्ध गायिका होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत की नेता भी हैं।
• वह PepsiCo की पूर्व CEO इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं।
• चेन्नई में पली-बढ़ीं टंडन ने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई की और फिर IIM अहमदाबाद से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की।
पहले भी मिल चुका है ग्रैमी नामांकन
• यह चंद्रिका टंडन का पहला ग्रैमी नहीं है। उन्हें 2011 में उनके एलबम “ओम नमो नारायण: सोल कॉल” के लिए बेस्ट कंटेम्पररी वर्ल्ड म्यूजिक एलबम श्रेणी में नामांकित किया गया था।
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन
• 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन 2 फरवरी, रविवार को Crypto.com Arena, लॉस एंजेलिस में हुआ।
• यह आयोजन Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया गया।
भारतीय संगीत के वैश्विक मंच पर बढ़ते प्रभाव के लिए यह जीत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है!

Related posts

National Creators Award 2024: जया किशोरी, अमन और मैथिली ठाकुर से समेत इन युवाओं ने जीता पहला क्रिएटर अवार्ड

Clearnews

Rajasthan: राज्यपाल ने विश्वविख्यात बाँसुरीवादक पं. हरिप्रसाद चौरसिया को प्रदान किया महाराजा हनवंतसिंह मारवाड़ संगीत रत्न पुरस्कार

Clearnews

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत.. पुरस्कार में 11-11 लाख रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल

Clearnews