नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, मुस्तफाबाद सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र का नाम बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ किया जाएगा।
बीजेपी नेता बिष्ट ने कहा, “हम जनगणना कराएंगे और क्षेत्र का नाम मुस्तफाबाद से बदलकर शिव विहार या शिवपुरी कर देंगे। मैंने पहले ही कहा था कि अगर मैं जीतता हूं तो नाम बदलूंगा, और अब मैं इसे करके दिखाऊंगा।”
मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
मुस्तफाबाद, जिसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र माना जाता है, में इस बार बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की। मोहन सिंह बिष्ट ने 85,215 वोट पाकर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अदील अहमद खान को 17,578 वोटों से हराया।
इस सीट पर 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाजी यूनुस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2025 के चुनाव में मुस्तफाबाद में चार प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
• बीजेपी ने “बिष्ट ब्रांड” पर भरोसा किया और हिंदू मतदाताओं को लामबंद किया।
• AAP, कांग्रेस और AIMIM ने जातीय और सांप्रदायिक समीकरणों पर चुनाव लड़ा।
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा, जो दिल्ली दंगों के कई मामलों में आरोपी हैं। उन्होंने 33,474 वोट हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहे।
कांग्रेस के अली मेहदी 11,763 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
बीजेपी के लिए रणनीतिक सीट थी मुस्तफाबाद
बीजेपी ने इस बार करावल नगर सीट से पांच बार विधायक रह चुके मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से उतारने का फैसला किया। यह सीट पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी, क्योंकि यह दिल्ली की उन कुछ सीटों में से एक थी जहां मुस्लिम मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बिष्ट ने अपनी जीत का श्रेय बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को दिया और कहा कि वे मुस्तफाबाद का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करेंगे।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या बीजेपी सरकार वाकई मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ करने की प्रक्रिया शुरू करती है, या यह सिर्फ चुनावी बयान तक सीमित रहेगा।