क्रिकेट

रेस्टोरेंट क्रिकेट लीग (RCL) 2025 खेल क साथ साथ उत्कृष्ट समाजसेवा भी : हर 10 रन पर मिलेगा 100 जरूरतमंदों को खाना

नयी दिल्ली। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा समर्थित रेस्टोरेंट क्रिकेट लीग (RCL) अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर खेल और समाज सेवा को जोड़ने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 17 से 22 फरवरी, 2025 तक नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। RCL 2025भारत के कई राज्यों को जोड़कर, स्थानीय व्यंजन, कला और परंपराओं को एक साथ लाने के उद्देश्य से खेला जा रहा है। इन सबके साथ रेस्टोरेंट क्रिकेट लीग (RCL) 2025 का तीसरा संस्करण सचमुच एक अनूठा प्रयास है, जो खेल और समाज सेवा को एक साथ जोड़ने में सफलता प्राप्त कर रहा है। जिसके तहत क्रिकेटरों द्वारा बनाये गए हर दस रन पर 100 जरूरतमंदों को खाना दिया जायेगा।
इस लीग में भाग लेने वाली आठ टीमों के जरिये से भारत की विविधता, खासकर यहाँ की समृद्ध पाक संस्कृति देखी जा सकती है। हर टीम का प्रतिनिधित्व एक विशिष्ट राज्य के पारंपरिक व्यंजन करता है, जिससे न केवल क्रिकेट का उत्साह बढ़ता है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को भी सम्मान मिलता है।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से रेस्त्रां क्रिकेट लीग (RCL) लगातार आगे बढ़ रही है, और यह पहल भूख-मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने भोजन की बर्बादी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यदि हम भोजन की बर्बादी को रोकने में सफल हो जाएं, तो इससे बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को भोजन मिल सकता है, जो उनकी भूख को शांत कर सकता है।
RCL में हर 10 रन पर 100 जरूरतमंदों को भोजन देने की पहल इस लीग को समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना रही है।
इसके साथ ही, विशेष चैरिटी मैचों का आयोजन भी इस लीग को और अधिक प्रेरणादायक बना रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। लीग में 17 प्रमुख हस्तियों जैसे ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, मास्टरशेफ इंडिया विजेता शेफ शिप्रा खन्ना का समर्थन और संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के साथ इसका जुड़ाव, इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण बना देता है।
लीग की ट्रॉफी का अनावरण दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किया गया। इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं लीग निदेशक अतुल वासन, इंडियन फेडरेशन ऑफ कलिनरी एसोसिएशन (IFCA) के अध्यक्ष शेफ मंजीत गिल, RCL के संस्थापक अरविंद कुमार और सह-संस्थापक अभिषेक भटनागर उपस्थित रहे।

Related posts

रांची टेस्ट, चौथा दिनः इंग्लैंड को भारत ने 5 विकेट से दी शिकस्त

Clearnews

बस एक कदम और दूर..अफगानिस्तान खेल सकता है टी20 विश्व कप फाइनल..!

Clearnews

फ्लाइंग किस देकर विराट ने लुटाया अनुष्का पर प्यार..!

Clearnews