प्रशासन

भारतीय मूल के काश पटेल ने FBI निदेशक पद की शपथ भगवद गीता पर हाथ रखकर ली..!

वाशिंगटन। भारतीय मूल के नेता काश पटेल ने शनिवार को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक पद की शपथ हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता पर हाथ रखकर ली।
“अमेरिकन ड्रीम जीवित है” – काश पटेल
शपथ ग्रहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि एक भारतीय मूल का व्यक्ति FBI का नेतृत्व करने जा रहा है। उन्होंने इसे “अमेरिकन ड्रीम” की सफलता का प्रमाण बताते हुए कहा, “मैं जीवंत अमेरिकी सपना हूं। अगर कोई सोचता है कि अमेरिकी सपना मर चुका है, तो मुझ पर नजर डालें।”
उन्होंने आगे कहा, “आप एक पहले-पीढ़ी के भारतीय से बात कर रहे हैं, जो दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने जा रहा है। यह कहीं और संभव नहीं हो सकता… मैं वादा करता हूं कि FBI के अंदर और बाहर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।”
डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को बताया ‘अब तक का सर्वश्रेष्ठ FBI निदेशक’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल की नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें “अब तक का सबसे बेहतरीन FBI निदेशक” कहा। ट्रंप ने कहा, “मैंने काश (पटेल) को इसलिए चुना क्योंकि FBI एजेंटों के बीच उन्हें जबरदस्त सम्मान मिला हुआ है। वह इस पद पर अब तक के सबसे बेहतरीन व्यक्ति होंगे।” ट्रंप ने आगे कहा, “सीनेट में उनकी मंजूरी बहुत आसान रही। वह एक सख्त और मजबूत इंसान हैं, जिनके पास स्पष्ट विचार हैं… ट्रे गाउडी ने उनके बारे में शानदार बयान दिया और कहा कि काश एक अविश्वसनीय व्यक्ति हैं, जिसे लोग नहीं समझते। जब उन्होंने यह कहा, तब कोई संदेह नहीं बचा। यह एक बड़ी बात थी, जो एक सम्मानित और संतुलित नेता द्वारा कही गई।”
व्हाइट हाउस का बयान
“@FBIDirectorKash ने @AGPamBondi के द्वारा आधिकारिक रूप से FBI निदेशक पद की शपथ ली। अब समय आ गया है कि FBI में ईमानदारी और न्याय बहाल किया जाए। अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाएं!” – व्हाइट हाउस ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट किया।
काश पटेल बने अमेरिका के 9वें FBI निदेशक
44 वर्षीय काश पटेल को शुक्रवार को सीनेट में 51-49 मतों से मंजूरी मिली, जिसके बाद वह FBI के 9वें निदेशक बन गए। काश पटेल की यह उपलब्धि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

Related posts

राजस्थान में 108 आला अधिकारियों के तबादले

Clearnews

Rajasthan: 878 करोड़ रुपए आरक्षित राशि के 42 रॉयल्टी ठेकों की ई-नीलामी 12 जुलाई से

Clearnews

Rajasthan: 32 बहुमंजिला आवासों के निर्माण कार्य का शिलान्यास…राज्य में वास्तु, ग्रीन बिल्डिंग, भूकंपरोधी आदि आधारों पर आधुनिक भवनों का हो रहा निर्माण

Clearnews