वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस रिपोर्टर को रोक दिया, जिसने यह सवाल पूछा कि क्या दोनों नेताओं ने कनाडा को लेकर कोई चर्चा की थी।
रिपोर्टर ने ब्रिटिश पीएम से सवाल किया, “क्या आपने राष्ट्रपति ट्रंप से उनकी कनाडा को कब्जे में लेने की इच्छा संबंधी बयान पर चर्चा की? क्या राजा (किंग चार्ल्स) ने राष्ट्रपति की इच्छा को लेकर कोई चिंता व्यक्त की है कि वह उनके अधिकार क्षेत्र से एक देश को हटा सकते हैं?”
इसके जवाब में कीर स्टारमर ने कहा, “मुझे लगता है कि आप हमारे बीच ऐसा मतभेद ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, जो है ही नहीं। हम सबसे करीबी राष्ट्र हैं और आज हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही, लेकिन हमने कनाडा पर कोई चर्चा नहीं की।”
इससे पहले कि स्टारमर अपनी बात पूरी कर पाते, ट्रंप ने रिपोर्टर को बीच में रोकते हुए कहा, That’s enough..यानी ‘बस, अब बहुत हुआ’।
यूक्रेन युद्ध पर चर्चा
बैठक का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन के लिए समर्थन और व्यापारिक संबंधों को लेकर चर्चा करना था। ट्रंप ने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति होते, तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता।
उन्होंने कहा, “मौत के इस सिलसिले को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ ऐतिहासिक बैक-टू-बैक कॉल्स किए। हम इस युद्ध को समाप्त करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।”
ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका की रूस पर नीति में बदलाव आया है। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए बिना यूक्रेन की भागीदारी के चर्चा करने की बात कही। ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को युद्ध शुरू करने का दोषी ठहराते हुए कहा कि वह रूस के साथ समझौता कर सकते थे।
हालांकि, ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर ने रूस को बिना इनाम दिए शांति समझौते की वकालत की। उन्होंने कहा, “द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन में एक प्रसिद्ध नारा था कि हमें शांति जीतनी होगी। अब हमें यही करना चाहिए, क्योंकि यह ऐसी शांति नहीं हो सकती जो आक्रमणकारी को इनाम दे।”
ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन युद्ध का अंत या तो जल्द होगा या फिर कभी नहीं होगा।