मनोरंजन जगत

कंगना रनौत और जावेद अख्तर ने पांच साल पुराना कानूनी विवाद खत्म किया, कंगना बोलीं, ‘उन्होंने मेरी अगली फिल्म के लिए गीत लिखने पर भी दी सहमति’

मुंबई। अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत तथा गीतकार-लेखक जावेद अख्तर के बीच पांच साल से चल रहा मानहानि विवाद आपसी सहमति से खत्म हो गया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा कर इस सुलह की जानकारी दी।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के साथ एक खुशहाल तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज जावेद जी और मैंने कानूनी मामला (मानहानि केस) सुलह के जरिए सुलझा लिया है। मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान जावेद जी ने बहुत उदारता और गरिमा का परिचय दिया। उन्होंने मेरी अगली निर्देशन फिल्म के लिए गाने लिखने पर भी सहमति जताई है।”
कैसे शुरू हुआ विवाद?
2020 में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दिए गए एक इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे।
इसके जवाब में कंगना ने भी जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने जबरन वसूली और उनकी गरिमा भंग करने के आरोप लगाए थे।
क्या कहा था कंगना ने?
कंगना ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि राकेश रोशन (ऋतिक रोशन के पिता) और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी, तो तुम्हारे पास कोई रास्ता नहीं बचेगा। वे तुम्हें जेल में डाल देंगे और आखिरकार तुम्हारा एकमात्र रास्ता आत्महत्या ही होगा। ये उनके शब्द थे। उन्होंने मुझ पर चिल्लाया। मैं उनके घर में कांप रही थी।”
इसके बाद जावेद अख्तर ने मानहानि का केस दर्ज कराया, जो पांच साल तक चला। अदालत में उन्होंने कहा था, “कंगना ने जो कुछ इंटरव्यू में कहा, वह झूठ है और सिर्फ झूठ है। मैंने फोन पर ही बैठक के उद्देश्य के बारे में बताया था। मैंने उन्हें मौसम, राजनीति या 2016 के अमेरिकी चुनाव पर चर्चा करने के लिए नहीं बुलाया था।”
दोनों के बीच सुलह
अब दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद खत्म कर दिया है। कंगना ने सुलह के साथ यह भी बताया कि जावेद अख्तर उनकी आगामी निर्देशित फिल्म के लिए गाने लिखेंगे।
यह सुलह फिल्म इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत का संकेत दे रही है, जहां पुराने मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ने की पहल की जा रही है।

Related posts

37 साल की उम्र में विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की, क्या है असली वजह?

Clearnews

गायक-एंकर आदित्य नारायण ने गुस्से में फैन का मोबाइल छीन कर फेंका..देखें वीडियो

Clearnews

राज कुंद्रा के बाद अब बीवी शिल्पा भी फंसीं, करोड़ों की संपत्ति और दो घर हुए ज़ब्त

Clearnews