दुर्घटना

एक ही दिन में वायुसेना के दो विमान हादसे: बागडोगरा में एएन-32 की क्रैश लैंडिंग, अंबाला में जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) का एक परिवहन विमान एएन-32 शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में क्रैश लैंडिंग कर गया। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। विमान के सभी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं, और विमान को स्थल से हटाने की प्रक्रिया जारी है।
वायुसेना ने बयान जारी कर कहा, “बागडोगरा हवाई अड्डे पर आज एएन-32 परिवहन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। विमान को स्थान से हटाने का काम चल रहा है। विमान के सभी चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।”
इसी दिन वायुसेना का एक और विमान हादसा हुआ, जब हरियाणा के अंबाला जिले में एक जगुआर लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान के गिरने से पहले खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
IAF अधिकारियों के अनुसार, जगुआर विमान ने दोपहर में अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण लगभग 3:45 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पायलट ने आबादी वाले इलाके से दूर विमान को मोड़कर खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
IAF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, “वायुसेना का एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाकर सुरक्षित बाहर निकलने का निर्णय लिया।”
इन दोनों घटनाओं के कारणों की जांच के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

Related posts

झालावाड़ के अकलेरा पुलिस थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश से बारातियों को ला रही वैन और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत..!

Clearnews

जयपुरः मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, एक पुलिसकर्मी की मौत और चार घायल, जिस कार ने टक्कर मारी उसके चालक की भी मौत

Clearnews

स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त; पायलट सुरक्षित

Clearnews