सामाजिक

Rajasthan: घुमन्तू परिवारों के 153 लोगों को मिले वोटर आईडी कार्ड

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के सांगानेर के निकट बी टू बाईपास स्थित कालबेलिया, नट एवं बावरिया बस्ती में राज्य सरकार द्वारा दस्तावेजीकरण अभियान के तहत बनाए गए मतदाता पहचान पत्रों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घुमन्तू जाति उत्थान, न्यास के तत्वाधान में चलाए जा रहे दस्तावेजीकरण अभियान के अन्तर्गत बस्तियों का सर्वे कर घुमन्तू जाति के लोगों के आधार कार्ड, राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र सहित जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को टोंक रोड सांगानेर स्थित श्री राममंदिर नगर में रह रहे घुमन्तू जाति के लोगों को मतदाता पहचान पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांगानेर एसडीएम श्रीमान हिम्मत सिंह द्वारा 153 वोटर आईडी प्रदान कर बस्ती के लोगों को मतदान का अधिकार प्रदान किया गया।
पिछले कई दशकों से मतदान के अधिकार से वंचित लोगों ने मतदाता पहचान पत्र मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए आभार जताया।
सांगानेर महानगर घमन्तू कार्य संयोजक महेश कुमार वर्मा ने बताया घुमंतू जाति उत्थान न्यास द्वारा जयपुर महानगर की घुमन्तू बस्तियों में दस्तावेजीकरण अभियान कार्य चलाया जा रहा है। शनिवार को सांगानेर स्थित श्रीराम मंदिर बस्ती में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना से भी इस बस्ती के परिवारों को जोड़ा गया है एवं अन्य आवश्यक मूल दस्तावेजों को बनाने का काम किया गया है।
मतदाता पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम में माननीय विभाग संघ चालक रामकरण, सह विभाग संघ चालक माननीय डीडी सिंह, प्रांत घुमंतू कार्य संयोजक महेंद्र सिंह, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजीव चौहान उत्तम कुमार, सुनील, राम मंदिर नगर घुमंतू कार्य संयोजक अनिल जी सहित अन्य समाज के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉक्टर अजय ने किया जबकि अतिथियों का परिचय नगर संयोजक अनिल द्वारा कराया गया।

Related posts

भारतीय सेना के साहस और शौर्य का प्रतीक है कारगिल विजय दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Clearnews

जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन की घोषणा का स्वागतयोग्य कदम : जेएसफ फाउंडेशन

Clearnews

आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत पांच दिन राजस्थान में संघ शिक्षार्थियों को देंगे मार्गदर्शन

Clearnews