राजनीति

‘एकनाथ शिंदे कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे’.. संजय राऊत के इस दावे से बवाल, शिंदे गुट बोला – ‘भांग चढ़ गई है क्या?

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कभी कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे।
एक सवाल के जवाब में राऊत ने कहा, “बिलकुल, वह (शिंदे) कांग्रेस की ओर जा रहे थे। आप कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण से पूछ सकते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अहमद पटेल अब जीवित नहीं हैं, जो उन सुबह-सुबह की बैठकों के गवाह होते जिनमें शिंदे और कांग्रेस नेताओं के बीच बातचीत हुई थी।
संजय राऊत ने दावा किया, “दिल्ली में अहमद पटेल और अन्य के साथ सुबह की बैठकों की जानकारी मुझे सबसे ज़्यादा है।” यह ध्यान देने योग्य है कि अहमद पटेल का निधन 2020 में हुआ था, जबकि शिंदे की बगावत 2022 में हुई थी। इससे संकेत मिलता है कि राऊत जिन बैठकों की बात कर रहे हैं, वह बगावत से काफी पहले की हैं।
इस बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अंबादास डानवे ने भी इस मुद्दे पर और आग लगाते हुए कहा:
“जब भाजपा-सेना सरकार थी, तब इस तरह की बातें चल रही थीं।”
हालाँकि, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।” वहीं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “मुझे अतीत के बारे में कुछ पता नहीं है, लेकिन भविष्य में क्या होगा यह कोई नहीं कह सकता।”
शिंदे गुट ने दिया तीखा जवाब: ‘राऊत को होली की भांग अभी तक उतरी नहीं’
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने राऊत के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “होली पर राऊत ने जो भांग पी थी, उसका असर अभी तक गया नहीं है। अगर उन्हें एकनाथ शिंदे पर भरोसा नहीं था, तो उन्हें शहरी विकास मंत्री क्यों बनाया गया और चुनाव जिताने की जिम्मेदारी क्यों दी गई?”
राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट (शिंदे गुट) ने भी कहा, “हम राऊत के बयानों को कोई महत्व नहीं देते।”
BJP ने भी साधी चुप्पी
भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे विवाद से दूरी बनाते हुए बयान दिया। राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “हमारी प्राथमिकता राज्य का विकास है।”

Related posts

विधायक मलिंगा ने लगाया पायलट पर आरोप

admin

विनेश कुछ लोगों के बहकावे में आकर राजनीति में चली गयी, यह फैसला ठीक नहींः कोच और ताऊ महावीर सिंह फोगाट

Clearnews

संसद भवन 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हैः पीएम मोदी

Clearnews