आर्थिक

मुख्यमंत्री का राजस्थानी उद्यमियों के साथ संवाद- हर्षोल्लास से देश-विदेश में मनाए राजस्थान दिवस: सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों से देश – विदेश में राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को हर्ष और उल्लास से मनाने का आह्वान किया है।
वे शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थानी उद्यमियों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने सनातन संस्कृति को सम्मान देते हुए इस बार से राजस्थान दिवस अंग्रेजी कलैण्डर के स्थान पर भारतीय पंचाग की तिथि नव संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाने का निर्णय किया है।
देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरों में होगा विशेष आरती का आयोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर सप्ताहभर (25 से 31 मार्च) प्रदेश में कई आयोजन कर विभिन्न वर्गों को सौगात दे रही है। इसी क्रम में राजस्थान दिवस पर देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से प्रवासी राजस्थानियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर देश के अन्य राज्यों एवं विदेश के कई शहरों में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।
बैठक में उद्यमियों ने राजस्थान दिवस के संबंध में मुख्यमंत्री को सुझाव प्रस्तुत किए और उन्हें वृहद् स्तर पर इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग, अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय), आलोक गुप्ता, राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त, डॉ. मनीषा अरोड़ा सहित संबंधित अधिकारीगण एवं राजस्थानी उद्यमी उपस्थित रहे।

Related posts

आपका भी पैसा इस कॉपरेटिव बैंक में तो नहीं…! आरबीआई ने लगा दी कड़ी पाबंदियां

Clearnews

भारत टीवी में नहीं बेचेंगी ये चीनी कंपनियां, उठाया चौंकाने वाला कदम..!

Clearnews

Rajasthan: जल्द ही सीईटीपी से जुड़ेंगी सभी आद्योगिक इकाइयां

Clearnews