जयपुरराजनीति

बिना अनुमति प्रदर्शन महंगा पड़ा

जयपुर। बिना अनुमति राजस्थान विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन करना एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

पेट्राल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बुधवार को एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व एनएसयूआई नेता अभिमन्यु पूनिया कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के लिए प्रशासन से इजाजत नहीं ली थी। प्रदर्शन की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने के कारण कार्यकर्ताओं को वहां से हटने के लिए कहा गया। कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करने लगे, इस पर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

Related posts

भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त चिकित्सक और दलाल गिरफ्तार, भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे

admin

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) बनी देश की बेटी (country’s daughter) हरनाज कौर संधु (Harnaaz Kaur Sandhu) पर हर भारतीय (Indian) को नाज

admin

महिलाओं व बच्चियों (women and girls) में भरोसा जगाने के लिए राजस्थान पुलिस बनाएगी सुरक्षा सखी समूह (security sakhi group)

admin