कोरोनाजयपुरशिक्षा

सरकार के दर पर पहुंचे अभिभावक

जयपुर। निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावक गुरुवार को राज्यसभा चुनावों के लिए कैम्प बनी मेरियट होटल पहुंच गए। अभिभावक यहां मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिलने पहुंचे और स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की।

पैरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश कांवट के नेतृतव में पहुंचे 50 से अधिक अभिभावकों ने होटल के गेट पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

कांवट ने प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं को बताया कि सरकार की ओर से फीस स्थगित करने के आदेशों के बावजूद निजी स्कूलों के संचालक लगातार अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं। अभी आगे आने वाले समय में स्कूल खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, तो संचालक फीस किस बात की मांग रहे हैं।

स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन के नाम पर ठगी का नया तरीका निकाला है, जबकि ऑनलाइन के जरिए बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसी को लेकर यह प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अभिभावकों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर निजी स्कूलों पर लगाम नहीं लगाई गई तो अभिभावक आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे।

Related posts

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023ः जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में होगा 28 अप्रेल से 7 मई तक आयोजित

Clearnews

भारत बंद के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर के बाहर हंगामा, एनएसयूआई-भाजयुमो कार्यकर्ता भिड़े, लाठीभाटा जंग

admin

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में होंगे औपचारिक कार्यक्रम

Clearnews