अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

आवासन मंडल बनाएगा विधायकों के लिए फ्लैट्स

जयपुर। राजस्थान के विधायकों के लिए विधायक नगर पश्चिम में बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे। आवासन मंडल की ओर से 160 आवास बनाने का निर्णय लिया गया है।

मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में अधक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में जोशी ने कहा कि विधायकों को फर्नीचर सहित आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। यह आवास विधायक नगर पश्चिम में भूतल समेत आठ मंजिला होंगे। फ्लैट्स की ऊंचाई 28 मीटर रहेगी।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि आवासन मंडल को जालूपुरा और विधायक नगर में विधायकों के लिए बने मकानों की आवासीय भूमि प्रदान कर दी गई है। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहे।

Related posts

ten Resources You need to know in advance of Matchmaking an effective Trans Woman

admin

राजस्थान में अब छुट्टे नहीं घूमेंगे, नंदियों के लिए बनेंगी नंदीशालाएं(Nandishalas), पशुओं के उपचार के लिए जिला मुख्यालयों पर 102 एम्बुलेंस (ambulance)सेवा शुरू होगी

admin

राजे ने राजस्थान में कांग्रेस सरकारों द्वारा बनाई गई योजनाओं को रोकने और बंद करने का काम किया : गहलोत

admin