कारोबारकोरोनाजयपुरटेक्नोलॉजी

हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्रो व मेस्ट्रो एज का डिजिटल लॉन्च

जयपुर। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा पैशन प्रो व मेस्ट्रो एज का डिजिटल लॉन्च किया गया । डीलर सूर्या मोटर्स के तत्वाधान में कंपनी के पदाधिकारिओं ने BS6 के फायदे के बारे में विस्तार से बताया व X सेंस तकनीक की विशेषताएँ बतायी और स्कूटर और मोटरसाइकिल के नए फीचर्स के बारे मैं जानकारी दी।

कोरोना काल में दूसरे अनलॉक के चलते कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों तक पहुँचने का ये सफल प्रयास कारगर साबित हुआ। इसके चलते कंपनी की इच्छा उन ग्राहकों तक पहुंचने की है जो डिजिटल माध्यम की जानकारी रखते हैं और कोरोना काल में घरों से ज्यादा नहीं निकलते हैं ।

इस डिजिटल लांच में करीब 36 परिवारों ने हिस्सा लिया व कंपनी के उत्पादों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की । हीरो मोटोकॉर्प के मनीष कारवा ने बताया की इस समय कंपनी के सभी शोरूम खुले हैं और कोरोना के सभी नियम, जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन इत्यादि का ध्यान रखते हुआ ग्राहकों को शोरूम में प्रविष्ट किया जा रहा है ।

ये लांच परिवारों के लिए था और बच्चों के मनोरंजन के लिए अब्स्ट्रक्ट आर्ट की एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया । सभी बच्चों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़ा उत्साह दिखाया । कंपनी द्वारा बच्चों से कंपनी व उत्पादों के बारे में प्रश्न पूछे गए और 3 प्रविष्टियों को पुरुस्कार दिए गये । ड्राइंग के प्रविष्टियाँ भी सूर्या मोटर्स के व्हाट्सएप्प नंबर पर माँगी गई हैं व प्रथम 5 को प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया जायेगा ।

Related posts

What’s the Preferred 5 dragons android On-line casino Games?

admin

Atlantic says car insurance offer atlantic says automobile insurance offer Better ANSWER: Try out this webpages where you can

admin

Most recent 300% Resorts Extra Points To the https://mrbetbonus.com/mr-bet-free-spins/ Indian Online Gambling enterprises ️ March 2022

admin