कोरोनाखेलजयपुर

राज्य खेल संघो ने आरएसओए के चुनाव प्रकिया की आईओए से की शिकायत

जयपुर। राजस्थान ओलंपिक संघ के द्बारा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के चार्टर की अवहेलना करने व मनमाने तरीके से कराये जाने वाले चुनाव की अवैधानिकता के लिए राज्य के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने गुरूवार को भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव को एक दरख्वास्त देकर न्यायसंगत व नियमानुसार कार्यवाही करने करने का आग्रह किया है।


खेल संघो ने पत्र में राजस्थान ओलंपिक संघ पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि गैरकानूनी प्राविधियों का प्रयोग कर चुनाव कराये जाने की प्रक्रिया शुरु की गई है वो गलत है। भारतीय ओलंपिक संघ के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ अपने संविधान में आवश्यक संशोधनों के बिना चुनाव नहीं करवा सकता है। आरएसओए ने बिना बिना किसी खेल संघ को विश्वास में लिए और उनकी अनुमति के वोटर लिस्ट तैयार कर ली, जो गलत है और स्वीकार नहीं है

खेल संघो ने चुनाव अधिकारी द्बारा की गई अन्य अनियमितताएँ के संबंध में लिखा है कि चुनावों की सूचना के साथ वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही एवं ऑडिटेड स्टेटमेंट की प्रति, नॉमिनेशन फाम्र्स पारदर्शिता की पूर्ण अवहेलना करते हुए निर्वाचन अधिकारी का पता, वर्तमान अध्यक्ष के निवास स्थान का ही दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 पैंडामिक के तहत पूरे राज्य में धारा 144 व समूह एकत्रीकरण पर पाबंदी है इस स्थिति में 110 व्यक्तियों को एकत्रित कर के चुनाव कराये जाने की पूर्वानुमति ज़िला प्रशासन व राज्य सरकार से कब ली गई है व क्या अनुमति मिल गई है, इस बात पर भी प्रश्चचिन्ह है।

Related posts

आरएसएस ने कहा कि परतंत्रता के प्रतीकों से मुक्त होना है आवश्यक, जयपुर में निकाला गया पथसंचलन

Clearnews

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) 2021: नामांकन के पहले दिन 7 उम्मीदवारों (candidates) ने दाखिल (filed) किए 8 नामांकन (nomination) पत्र

admin

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) अब 26 सितम्बर 2021 को होगी

admin