खेलजयपुरबीकानेरशिक्षा

सार्दुल स्पोट्स स्कूल बीकानेर, दशा सुधारने की मांग

दानवीर भाटी


जयपुर। राजस्थान बास्केटबाल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर भाटी ने सार्दुल स्पोट्स स्कूल, बीकानेर की दुर्दशा और खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखा है और मांग की है कि यहां एन.आई.एस. डिप्लोमा धारियों को प्रशिक्षक लगाया जाए, खेल उपकरण खरीदें जाए, खिलाड़ियों का मैस भत्ता बढ़ाया जाए और किट मनी में इजाफा किया जाए।


भाटी ने डोटासरा को यहां फैली अव्यवस्थाओं के बारे में बताते हुए कहा कि खेल उपकरण क्रय करने के लिए बजट राशि को 10 लाख रूपये प्रतिवर्ष व खिलाड़ियों का मैस/भोजन भत्ता प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी 250 रूपये प्रतिदिन किया जावे। उन्होंने बताया कि खेल मैदानों की मरम्मत एवं रख-रखाव हेतु अलग से बजट राशि आवंटित करने और वर्षो से बन्द पड़े स्विमिंग पुल को पुन: चालू कराने की मांग की।


उन्होनें कहा कि यदि सरकार द्वारा इन मांगो को पूरा नहीं किया जाता है तो वे मजबूरन खेल व खिलाड़ियों के भविष्य व हितों की रक्षा के लिए आन्दोलन करेगें जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान शिक्षा विभाग और राज्य सरकार की होगी।

Related posts

आमागढ़ प्रकरण (Aamagarh Fort Temple Case) पर सियासत तेज, सांसद किरोड़ीलाल (MP Kirodi Lal) ने रैली निकाल पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, कहा कांग्रेस फैलाना चाहती है सामाजिक विद्वेश

admin

जयपुर नगर निगम ग्रेटर विवाह स्थलों के क्लस्टर बनाकर कराएगा निगरानी, गाइडलाइन उल्लंघन पर होगी जुर्माने और सीज करने की कार्रवाई

admin

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin