कोरोनाजयपुर

स्वायत्त शासन विभाग में कोरोना विस्फोट

पांच अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव

जयपुर। सिविल लाइंस स्थित स्वायत्त शासन विभाग (यूडीएच) में प्रदेशभर से पहुंचने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की आवा-जाही पर पाबंदी के बावजूद कोरोना ने यहां अपना डेरा जमा लिया है। विभाग की इमारत में पिछले एक सप्ताह के दौरान एक अधिकारी और तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी से जुड़ी नगर निगम की शाखा में भी एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया।

जानकारी के अनुसार यूडीएच की एनयूएलएम शाखा कोरोना की चपेट में आई हुई है। कर्मचारियों का कहना है कि सबसे पहले शाखा के एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर की पत्नि कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकल गए। इस सूचना के बाद से ही पूरे यूडीएच में हड़कंप मच गया।

इस दौरान पूरी शाखा को सैनिटाइज कराया गया। यूडीएच और नगर निगम स्थित शाखा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम की एनयूएलएम शाखा का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया।

सूत्रों का कहना है कि सबसे पहले पॉजिटिव हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने 10 जुलाई को एक बैठक की थी। इस बैठक में सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए थे और यहीं से ही सभी के पास कोरोना पहुंच गया। अब बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को यूडीएच एनयूएलएम शाखा के तीन कम्प्यूटर ऑपरेटर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

यह स्थिति तो तब है, जबकि यूडीएच के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे प्रदेशभर के कर्मचारियों और अधिकारियों को बार-बार नोटिस निकालकर बहुत ही जरूरी काम के बिना मुख्यालय में आने पर रोक लगा दी थी। अधिकारियों को कहा गया था कि वह सभी काम ईमेल, फोन के जरिए करें।

यहां तक कि अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी भी दे दी गई थी कि यदि कोई कर्मचारी बिना काम या बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के मुख्यालय में पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी विभाग के जिम्मे प्रदेशभर में सैनिटाइजेशन का काम है, इसके बावजूद कोरोना ने यहां अपना ठिकाना बना लिया।

Related posts

राजस्थान गैस ने दी आम उपभोक्ताओं को पीएनजी और सीएनजी की दरों में 4 से 8 रुपए तक की बड़ी राहत, नयी दरें रविवार, 9 अप्रेल से ही लागू

Clearnews

प्राचीन स्मारकों की सुरक्षा और राजस्थान के पुरातत्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री ने लिया प्रसंज्ञान, मंत्री का मौन खड़े कर रहा सवाल

admin

कंपनी नियमों में संशोधन कर निदेशक मंडल में एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग को मिले प्रतिनिधित्व-डांगी

admin