जयपुरदिल्लीराजनीति

एसओजी ने शेखावत को भेजा नोटिस

जयपुर। विधायक खरीद फरोख्त मामले में आज एसओजी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंंह शेखावत को भी लपेटे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार एसओजी ने आज शेखावत को जांच में सहयोग करने और आवाज की जांच कराने के लिए नोटिस दिया है।

एसओजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेखावत को नोटिस भेजे जाने की पुष्टी की है। शेखावत के पर्सनल सेक्रेटरी के व्हाट्सअप नंबर पर नोटिस भेजा गया है। वहीं दिल्ली में तैनात एसओजी की टीम ने भी शेखावत के निवास पर जाकर उनके सेक्रेटरी को नाटिस दिया है। हालांकि एसओजी को अभी शेखावत से बयान लेने का मौका नहीं मिला है।

कहा जा रहा है कि हाल ही में वॉयरल हुई आडियो टेप में कहा जा रहा है कि शेखावत कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन शेखावत इस मामले में सफाई दे चुके हैं कि यह आवाज उनकी नहीं है। इसी को लेकर एसओजी उनका वाइस टेस्ट कराना चाहती है।

Related posts

प्रदेश में बनेगी शहरी गैस वितरण नीति

admin

नए पार्षद प्रत्याशियों की बेकद्री से सहमी भाजपा

admin

मंदिर के बाहर से किसके चोरी हुए जूते खोजने में जुटी है जयपुर पुलिस ?

Clearnews