जयपुरराजनीति

सचिन ने मलिंगा के आरोपों का दिया जवाब

जयपुर। कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट राजस्थान से बाहर निकलने के बाद से लेकर अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं, लेकिन वह राजस्थान पर पूरी नजर रखे हैं। सोमवार को विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पायलट पर हमला बोला तो पायलट ने भी जवाब देने में देरी नहीं की।

पायलट ने आरोपों पर बयान जारी कर जवाब दिया है। पायलट ने कहा कि मैने बतौर विधायक कुछ मुद्दे उठाए थे। राजस्थान सरकार के नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने का ही यह नतीजा है। यह बयान सिर्फ मेरी छवि को खराब करने के लिए दिए गए हैं। मेरी निष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिशें हो रही है।

असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह बयान दिए गए हैं। मैं दुखी हूं कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वह आधारहीन है, लेकिन मैं हैरान नहीं हूं। आधारहीन बयान देकर मेरी छवि को बिगाड़ने वाले विधायक के खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।

पायलट ने कहा है कि वह इस मसले को लेकर लगातार अपने कानूनी सलाहकारों से सलाह कर रहे हैं। मैं इस स्थिति से बेदाग निकलूंगा। उल्लेखनीय है कि पायलट पर लगातार विधायकों की खरीद-फरोख्त करने और भाजपा से सांठ-गांठ कर सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Related posts

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः 6,7 व 8 नवंबर को बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

admin

1000वें एक दिवसीय मैच (1000th ODI) में रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) से 6 विकेट से जीता भारत (India), श्रृंखला में 1-0 से आगे

admin

नगर निगम में संसाधनों के बंटवारे की प्रक्रिया तेज

admin