जयपुरराजनीति

मैं मानेसर नहीं गया

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने उनको लेकर कुछ मीडिया संस्थानों और खुद मुख्यमंत्री के द्वारा सचिन पायलट से मिलने के लिए हरियाणा के मानेसर में जाने की खबरों को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है।

पूनिया ने अशोक गहलोत और जिन मीडिया संस्थानों के द्वारा उनके मानेसर में जाकर कांग्रेस के विधायकों व सचिन पायलट से मिलने का दावा किया गया था उन पर प्रहार करते हुए कहा कि यदि इस मामले में जरा सी भी सच्चाई है तो सीबीआई जांच करवा लें फांसी पर लटका दें, लेकिन मैं मानेसर नहीं गया था।

पूनिया ने कहा कि गहलोत का प्रवचन सुना तो अफसोस हुआ कि जिस तरीके की भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया, इस स्थिति की कभी कल्पना नहीं की थी। राजनीति की सुचिता को भूल शब्दों की मर्यादा को भी भूल गए हैं। राजस्थान के इस ड्रामे में नायक भी कांग्रेस और खलनायक भी कांग्रेस है और गहलोत के द्वारा इसकी तोहमत बीजेपी पर मढ़ी जा रही है।

खुद के मानेसर जाने की खबरों को लेकर पूनिया ने कहा कि मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं, दिल्ली जाता हूं, संगठन के काम से जाता हूं तो क्या मैं सरकार गिराने ही जाता हूं, जो बात की गई, उनसे मेरा सख्त ऐतराज है। मैं मानेसर नहीं गया, न ही सचिन पायलट के लोगों से मिला, इस बात पर आपत्ति है।

Related posts

बांग्लादेश में ‘इंडिया बॉयकॉट’ पर भड़कीं पीएम शेख हसीना बोलीं, पहले अपनी बीवियों की साड़ियां जलाओ

Clearnews

हमारी सरकार गिरी तो मोदी-भाजपा होंगे जिम्मेदार

admin

आर्थिक जगत के प्रबुद्धजन प्रदेश में निवेश लाने में करें सहयोग, पिछली सरकार के एमओयू धरातल पर नहीं उतरेः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Clearnews