खेलजयपुरमनोरंजन

अमृतसर के भावेश महाजन ने जीता ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट

जयपुर। जयपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एट क्विन्स चैस एकेडमी द्बारा शनिवार को सायं 7 से 9 बजे तक अखिल भारतीय स्तर पर एक ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जयपुर के पुराने दिग्गज खिलाड़ी लखनलाल की स्मृति में आयोजित की गई थी। जयपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अशोक भार्गव ने बताया कि क्रांस की वेबसाइट लीचेस पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 686 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में अमृतसर के 13 वर्षीय तेजतर्रार खिलाड़ी भावेश महाजन में एक बार फिर फटाफट शतरंज में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की ओर विजेता का खिताब जीता। चण्डीगढ़ के हिमेल गोंसाई उपविजेता रहे, तीसरे स्थान पर रेलवे के प्रिंस बजाज, चौथे पर तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय मास्टर ए.ए. मुथैया तथा पांचवें स्थान पर जयपुर के कार्तिक सौरिख रहे।

प्रतियोगिता में एक अन्य अंतरराष्ट्रीय मास्टर तमिलनाडु के हरिकृष्णा का आठवां स्थान रहा। प्रथम बीस स्थानों में राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई। जयपुर के कार्तिक सौरिख का पांचवां तथा जयपुर के ही यश भरडिया का तेरहवां स्थान रहा।

Related posts

संविधान की मूल भावना को आत्मसात करते हुए हमें अपने व्यवहार एवं भाषा पर संयम रखने की जरूरत : गहलोत

admin

जनसंपर्क अलंकरण समारोह: आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को मिला ’जनसंपर्क श्री’ पुरस्कार…पद्मश्री अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन सहित 24 विभूतियां हुई सम्मानित

Clearnews

राजस्थान की अर्थव्यवस्था में प्रवासियों का महत्वपूर्ण योगदान-गहलोत

admin