जयपुरराजनीति

राजभवन में धरना समाप्त, दोबारा भेजा जाएगा सत्र बुलाने के लिए पत्र


जयपुर। राजधानी में दिनभर चली सियासी जद्दोजहद के बीच रात को कांग्रेस ने राजभवन से अपना धराना हटा लिया। राज्यपाल कलराज मिश्र के आश्वासन के बाद सभी विधायक राजभवन से बाहर निकल गए।

राजभवन से धरना समाप्त होने के बाद सभी विधायकों को वापस होटल भेज दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री अपने आवास पर चले गए, जो रात साढ़े नौ बजे से कैबिनेट की बैठक लेंगे।


जानकारी के अनुसार राजभवन सचिवालय की ओर से 6 बिन्दुओं पर जानकारी मांगने के साथ ही सत्र बुलाने की फाइल संसदीय कार्य विभाग को वापस भिजवा दिया गया है। राज्यपाल की ओर से विधानसभा सत्र की प्रस्तावित तारीख को लेकर जानकारी मांगी गई हे।

इसके अलावा कहा गया कि प्रस्तावित तारीख का उल्लेख कैबिनेट नोट में नहीं है। ना ही कैबिनेट ने तारीख के लिए कोई अनुमोदन किया है। सरकार से पूछा गया है कि वह कितने दिन सदन चालाना चाहती है? किस विषय के लिए विधानसभा सत्र बुलाया जा रहा है?

कोर्ट में चल रहे मामलों, विधायकों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने संबंधी प्रश्न भी पूछे गए हैं। राजभवन ने कोरोना संक्रमण के दौरान सत्र बुलाने पर जरूरी सुरक्षात्मक उपायों, सोश्यल डिस्टेंसिंग पर भी जानकारी मांगी है।


राज्यपाल सचिवालय की ओर से मांगी गई इन जानकारियों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर रात में ही कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि इन बिन्दुओं पर चर्चा कर विधानसभा सत्र बुलाने के लिए दूसरा पत्र रात में ही राजभवन भेज दिया जाएगा।

Related posts

राजस्थान: सात दिनों के बाद विधानसभा में गतिरोध समाप्त, कांग्रेस के छह निलंबित विधायकों की सदस्यता बहाल

Clearnews

चुनाव से पहले मचेगा भाजपा में गदर! पूनिया के निर्देशन में अगले चुनाव होने पर संक्षय

admin

जयपुर (Jaipur) जिला कलेक्टर (District collector) पर एनजीटी आदेशों (NGT Orders) की अवमानना (Contempt) का आया संकट, नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) में उड़ रही आदेशों की धज्जियां

admin