जयपुरशिक्षा

प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के लिए ‘राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद’ कार्य करेगी

जयपुर। प्रदेश में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के समेकित विकास के लिए अब राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्य करेगी। राजस्थान कौंसिल ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन और राजस्थान कौंसिल ऑफ सैकंड्री एजुकेशन को एकीकृत करते हुए अब इनके स्थान पर राजस्थान कौंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन का गठन किया गया है।

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस पर विधिवत सहमति जताते हुए निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि प्रदेश में अब प्री-प्राइमरी से उच्च माध्यमिक स्कूल शिक्षा के लिए अब एक ही संस्था कार्य करेगी।

डोटासरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई एकीकृत स्कूल शिक्षा योजना के क्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में एकीकृत करने के प्रस्ताव को विधिवत अनुमोदित किया गया है।

इसके तहत अब परिषद के वर्तमान विधान में संशोधन कर उसके स्थान पर भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रस्तावित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का विधान अंगीकार किया गया है। दोनों परिषदों के उद्देश्यों और गतिविधियों को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में समाहित किया गया है।

Related posts

एसीबी को पत्र लिखने से यदि दाग धुलते हैं, तो दाग ‘अच्छे’ हैं

admin

रणथंभौर बाघ परियोजना के लिए विशेष बाघ संरक्षण बल में फॉरेस्ट पैटर्न अनुसार किए जाएंगे 85 पद सृजित

Clearnews

न्याय अभी अधूरा है, हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। भारत इसके लिए सर्जिकल स्ट्राइक करेः उज्ज्वल निकम

admin