कोटाकोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

कोटा में प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज के प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया। जयपुर के एसएमएस के बाद यह प्रदेश का दूसरा प्लाज्मा बैंक है।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा प्लाज्मा बैंक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कोटा में प्लाज्मा बैंक आरंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वास जताया कि इस प्लाज्मा बैंक द्वारा कोरोना के गंभीर मरीजों का समुचित उपचार हो सकेगा।

शर्मा ने बताया कि इस प्लाज्मा बैंक की क्षमता 200 यूनिट है। बैंक के लिए अभी तक कुल 11 डोनर्स ने प्लाज्मा डोनेट किया है। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव से नेगटिव हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की और कहा कि डोनेट किए हुए प्लाज्मा से किसी गंभीर रोगी की जान बचाई जा सकती है।

Related posts

टोक्यो ओलंपिकः मीराबाई चानू ने भारत्तोलन (Weight lifting) में जीता रजत पदक (Silver Medal), पदल तालिका में भारत दूसरे स्थान पर

admin

मौसम में फिर करवट बदली, कुछ स्थानों पर गर्मी बढ़ी तो कहीं पर हल्की बरसात

Clearnews

जनजाति क्षेत्र के लोगों को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा में लाने के लिए सतत प्रयास जरूरी: राज्यपाल कलराज मिश्र

Clearnews