जयपुर

धूमधाम से मनाया गया स्वाधीनता दिवस

जयपुर। प्रदेशभर में आज 74वां स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालया में समारोह आयोजित किया गया। हालांकि इस बार स्वाधीनता दिवस समारोह के उल्लास पर कोरोना संक्रमण का साया छाया रहा। सोश्यल डिस्टेंसिंग और हैल्थ प्रोटोकॉल के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टेडियम और छोटी चौपड़ पर ध्वजारोहण के साथ ही अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजलि दी। गहलोत ने अपने निवास पर भी ध्वजारोहण किया।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में झंडारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में स्थित राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित की। मिश्र और उनकी पत्नी ने राजभवन उद्यान में पारिजात का पौधा लगाया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा में झंड़ा फहराया। इस अवसर पर विधानसभा सदस्य, भूतपूर्व विधायक और विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायाधिपति इंद्रजीत महंति ने झंडारोहण किया। महंति ने उच्च न्यायालय परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण महा अभियान की शुरूआत की। जलदाय और ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने अपने निवास पर झंडारोहण किया। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने निवास पर ध्वजारोहण किया। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघुशर्मा ने अपने निवास पर ध्वजारोहण किया। मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने अपने निवास पर ध्वजारोहण किया।

जयपुर संभाग आयुक्त सोमनाथ मिश्र ने मिनी सचिवालय और जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया। पंत कृषि भवन में आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने झंडारोहण किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। सहकार भवन में सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। परिवहन आयुक्त रवि जैन ने परिवहन भवन पर झंडारोहण किया।

Related posts

एसओजी ने शेखावत को भेजा नोटिस

admin

सांसद दीया कुमारी संयुक्त राष्ट्र (United Nations) मामलों के ब्यूरो ऑफ इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) की स्थायी समिति की सदस्य के रूप में मनोनीत

admin

मुख्यमंत्री ने की राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की समीक्षा, दीपावली (Deepawali) पूर्व ग्र्रेच्युटी (gratuity) भुगतान शुरू करने का दिलाया भरोसा

admin