जयपुर

राष्ट्रीयता को जन जन तक ले जाने का एक अनूठा प्रयास

फज़ल हुसैन एक आम शख्स हैं, लेकिन राष्ट्रीयता की भावना के लिए उनका प्रयास को कम नहीं आका जा सकता। जयपुर के चार दीवारी में किशन पोल बाजार उनकी टूव्हीलर रिपेयरिंग शॉप है। पिछले कई सालों से वह 15 अगस्त के दिन फ्री चेक अप कैंप लगते हैं। उनका कहना है की 15 अगस्त का दिन सिर्फ छुट्टी का दिन नहीं है परन्तु राष्ट्रीयता के त्यौहार को मनाने का दिन है।

इसका फ्री कैंप का विचार उनको 4 -5 साल पहले आया जब बड़ी कंपनियों के ढेरों ऑफर के विज्ञापन इस दिन देखते थे। उन्होंने सोचा यह में अपने काम में भी लागू कर सकता हूँ। इसको अंजाम देने के लिए उन्होंने अपने सभी हेल्पर व मैकेनिक को प्रेरित किया और सब उनका साथ देने को तैयार हो गए। उनके इस राष्ट्रीयता की भावना को समर्थन देने के लिए भी आस पास के लोग भी सहयोग देने आने लगे। 15अगस्त के दिन वह और उनकी टीम तकरीबन 150 -200 टूव्हीलर का फ्री चेक अप करते हैं।

कोरोना के चलते इस बार उन्होंने टूव्हीलर ठीक करने आये लोगों का सेनेटाइजेशन भी किया और मास्क भी बाटे।

Related posts

राजे ने राजस्थान में कांग्रेस सरकारों द्वारा बनाई गई योजनाओं को रोकने और बंद करने का काम किया : गहलोत

admin

कोटा में प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ

admin

राजस्थान में स्थापित होगा सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी-इन्सर्जेंसी

admin