खेलजयपुर

मानवेन्द्र अध्यक्ष व दिलीप का निर्विरोध सचिव बनना तय

दिलीप सिंह

जयपुर। पूर्व सांसद और विधायक मानवेन्द्र सिंह और दिलीप सिंह का राजस्थान फुटबाल संघ का क्रमश: निर्विरोध रूप से अध्यक्ष और सचिव बनना तय है। साथ ही 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का निर्विरोध रूप से चुना जाना भी निश्चित हो गया है। रविवार को होने वाले चुनावों से पूर्व ही सभी पदों पर पदाधिकारियों का निर्वाचन तय हो गया है। सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल किए गए है। इससे पूर्व गत चुनावों में सात पदों पर परिणाम नहीं निकला था।

उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के तीन पदों , कोषाध्यक्ष और एक कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए टाई होने के बाद चार साल के कार्यकाल में पदाधिकारियों ने दो-दो साल का कार्यकाल आपस में विभाजित कर लिया। संघ में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक और कार्यकारिणी सदस्य के दो पदों के अलावा पांच-पांच उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के पद शामिल है।

अब 23 अगस्त को जैसलमेर मे होने वाली राजस्थान फुटबॉल संघ की साधारण सभा मे होने वाले कार्यकारणी चुनाव निर्विरोध होना सुनिश्चित हो गया हे। चुनाव अधिकारी हरी वल्लभ वोहरा के अनुसार कार्यकारणी के कुल 15 पदों पर 15 ही उम्मीदवारों के नामांकन आये व जांच के उपरांत सभी आवेदन सही पाये गए ।

Related posts

देश के सम्मानीय न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया (Dr. Ashok Pangariya) को कोरोना ने हमसे छीना, उनके निधन के समाचार से देश भर में शोक की लहर

admin

राजस्थान आवासन मण्डल की नई योजनाओं का शुभारम्भ और लोकार्पण, प्रोफेशनल एप्रोच से पार किया 6 हजार करोड़ का टर्न ओवर

admin

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin