खेलजयपुर

गांगुली ने वैभव व शर्मा को लिखी चिट्ठी

जयपुर। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेट सहित अन्य क्रिकेट गतिविधियों के संबंध में राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत और सचिव महेन्द्र शर्मा को पत्र लिखकर अवगत करवाया। उन्होंने लिखा कि आईपीएल के साथ क्रिकेट गतिविधि तो शुरू हो गई लेकिन कोविड-19 के कारण घरेलू क्रिकेट गतिविधि को शुरू होने के अभी कुछ महीने लगेंगे। बीसीसीआई पूरे प्रयास कर रही है कि सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाए। हम सभी चीजों को मोनिटर कर रहे है।

उन्होंने वैभव व महेन्द्र शर्मा ने इस संबंध में राय मांगी है कि क्रिकेट गतिविधि शुरू करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए। इस संबंध में महेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत बीसीसीआई के टच में है और जो भी हिदायत बोर्ड से मिलेगी उसके अनुरूप ही गतिविधि आयोजित करेंगे। उन्होंन कहा कि आरसीए को जैसे ही बीसीसीआई से कोई गाइडलाइन मिलेगी तो शॉर्ट नोटिस पर ही किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते है।

Related posts

रक्षाबंधन का पर्व किस काल में मनाएं, कौनसा रहेगा उचित समय..

Clearnews

Rajasthan: राजकीय मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में खुलेंगी पुलिस चौकियां,9 चौकियों के लिए सृजित होंगे 63 नये पद

Clearnews

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के पंचायत चुनाव में प्रचार के अनूठे तरीके, आवारा कुत्तों पर पोस्टर बांधकर किया जा रहा है प्रचार

admin