खेलजयपुर

मानवेन्द्र अध्यक्ष और दिलीप आरएफए के सचिव निर्वाचित

जयपुर। जैसा कि सभी जानते हैं कि राजस्थान फुटबॉल संघ (आरएफए) के चुनाव मात्र औपचारिकता थे । सभी 15 पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए थे । पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुई है और औपचारिक रूप से चुनाव अधिकारी हरिवल्लभ बोहरा ने रविवार को निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की।
उन्होनें बताया कि मानवेन्द्र सिंह जसोल और दिलीप सिंह शेखावत क्रमश: अध्यक्ष और सचिव पद पर निर्वाचित हुए। कैलाश चंद्र खटीक कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए। निर्वाचित कार्यकारिणी आगामी चार वर्षों (2020 -2024 ) के लिए हैं। उन्होनें कहा कि सभी 15 पदों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए।

निर्वाचित कार्यकारिणी : अध्यक्ष-मानवेंद्र सिंह जसोल (बाड़मेर), सचिव-दिलीप सिंह शेखावत (उदयपुर), कोषाध्यक्ष – कैलाश चंद्र खटीक (भीलवाड़ा), उपाध्यक्ष-हेमंत सिह परिहार (श्रीगंगानगर), महेंद्र सिह बिजारणिया (झुंझुनू), मांगीलाल। काबरा (सिरोही), हरेंद्र सिह गहलोत (कौराली), निर्मल मठोरिया (बारां), संयुक्त सचिव – शकील अहमद (उदयपुर), गजेंद्र सिह नरुका (अलवर), पुष्कर दास वैष्णव (पाली), रफीक अहमद सिधी (डूंगरपुर), सुधीर जोसफ (अजमेर), कार्यकारी समिति के सदस्य – सुरेंद्र कुमार मील (सीकर), गुरुप्रीत सिंह मान (धौलपुर)।

Related posts

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा केन्द्र-राज्य सरकारें मिलकर करें महामारी की दूसरी (2nd)लहर का सामना, सभी के लिए वैक्सीनेशन हो नि:शुल्क, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन पर करें विचार

admin

30 करोड़ मिलने के बाद भी निगम पांच साल में परकोटा वॉल की मरम्मत नहीं करा पाया, पुरातत्व विभाग राजस्थान ने निगम से मांगी पैसों की जानकारी

admin

चौथे टेस्ट (Fourth Test) में 157 रनों से इंग्लैड को हराकर (beating England) भारत (India) श्रृंखला (Series) में 2-1 से आगे

admin