जयपुरराजनीति

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्टों की घोषणा

जयपुर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न चैनल्स पर भाजपा का पक्ष रखने के लिए अपने पैनलिस्टों की घोषणा कर दी है। भाजपा मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवक्ता और पैनलिस्टों की घोषणा की।

कटियार ने बताया कि रामलाल शर्मा को प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं अन्य पैनलिस्टों में अनिता भदेल, अभिषेक मटोरिया को प्रदेश प्रवक्ता, सुमित गोदारा, अभिषेक महर्षि, डॉ. ज्योति किरण शुक्ला, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पंकज जोशी, अमित गोयल, मुकेश पारीक, अभिमन्यु सिंह राजवी, फतेह सिंह डोई, पुनीत कर्णावट, राखी राठौड़, पंकज मीणा, वासुदेव देवनानी, बीपी सारस्वत, निमिषा गौड़, आशीष चतुर्वेदी, अविनाश गहलोत, छगनसिंह राजपुरोहित, डॉ. प्रियंका चौधरी व सांवलाराम देवासी प्रदेश पैनलिस्ट मनोनीत किया गया है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में अब पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) में सोनोग्राफी मशीनों (sonography machines) का हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration)

admin

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) का विमान किंग-200 (King-200 Aircraft) मरम्मत (Repairing) करवारकर फिर से होगा इस्तेमाल, बेचे जाएंगे किंग एयर सी-90 (King Air C-90) और अगस्ता हेलिकॉप्टर (Augusta Helicopter)

admin

राजस्थान में शुरू हुई काले झंड़ों की राजनीति

admin