जयपुरशिक्षा

आईएएस प्री पास, तो मुख्य परीक्षा तैयारी के लिए मिलेगी 1 लाख रुपए की सहायता

जयपुर। राजस्थान सरकार ने भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के लिए बड़ी घोषणाएं की है। यदि किसी श्रमिक का बच्चा आईएएस प्री परीक्षा पास करेगा तो उसे मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार की ओर से 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।

आरएएस प्री परीक्षा पास करने पर श्रमिकों के बच्चों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा यदि किसी श्रमिक का बच्चा विश्व स्तर की खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करता है तो उसे 11 लाख रुपए देने का प्रस्ताव रखा गया है।श्रमिकों के बच्चों के आईआईएम और आईआईटी में दाखिला होने पर 50 फीसदी फीस का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा।

श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बुधवार को झालाना स्थित आरएसएलडीसी सभागार में भवन एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की 30वीं बैठक में श्रमिकों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस अवसर पर पूर्व में हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों पर चर्चा की गई। लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों से एकत्रित सेस को लेकर चर्चा की गई।

श्रमिक मंडल सदस्यों ने श्रमिकों की तरफ से कुछ समस्याएं मंत्री के सामने रखी। कोरोना काल में श्रमिकों के खातों में सहायता राशि जमा नहीं होने की जांच की मांग की गई। निर्माण श्रमिकों को बीपीएल श्रेणी में शामिल करते हुए लाभ देने की मांग की गई।

Related posts

छोटी चौपड़ कुंड का मूल स्वरूप नहीं लौटा पाए, अब मेट्रो अधिकारी दम भर रहे कि बड़ी चौपड़ का भी मूल स्वरूप लौटाएंगे

admin

राजस्थान: बुजुर्गों को सम्मान के साथ मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं, ‘रामाश्रय’ से 6 लाख वृद्धजन लाभान्वित

Clearnews

बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती का पूजन, 14 फरवरी को 6 घंटा 44 मिनट है पूजा का मुहूर्त

Clearnews