खेलजयपुर

संभागों का दौरा करेंगे चांदना, सावंत व मीणा

जयपुर। खेल मंत्री अशोक चांदना की अध्यक्षता में सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में खिलाड़ियों से संबंधित कार्यो को प्राथमिकता देने और उन्हें गंभीरता से निपटाने के निर्देश दिये गये। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव महेन्द्र मीणा ने बताया कि अशोक चांदना खेल और खिलाड़ियों के कार्यो को प्राथमिकता देने और उन्हें गंभीरता से निपटाने के लिए कटिबंद्ब है। बैठक मे तय किया गया की सितम्बर माह में विभिन्न संभागों का दौरा किया जायेगा। इस कड़ी मे अशोक चांदना जयपुर, भरतपुर, कोटा, शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग व अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् भास्कर ए सांवत उदयपुर व अजमेर और महेन्द्र मीणा इसी माह में जोधपुर और बीकानेर का दौरा करेंगे ।

उन्होंने बताया कि अशोक चांदना ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बिना पारी नियुक्ति और सरकारी नौकरी में देय 2 प्रतिशत आरक्षण, आधारभूत खेल संरचनाऐ, प्रशिक्षण एवं ट्रेनिग, खेल अकादमियों, खेल प्रशिक्षकों की मॉनिटरिंग, प्रदेश मे पे एण्ड प्ले योजना के साथ परिषद् के आय के साधन का सृजन करना, प्रशिक्षण शिविर, प्रतिभाखोज, खेल प्रतिभाखोज, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं खेल संघों से संबंधित कार्य, पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली ईनामी राशि एवं परिषद् द्बारा दिये जाने वाले विभिन्न पुरस्कार और खिलाड़ियों को विभिन्न समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण करने को प्राथमिकता दिये जाने पर जोर देते हुए इनका उचित निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

मीणा ने बताया कि महीने के प्रत्येक दूसरे मंगलवार को खिलाड़ियों की नौकरियों और आधारभूत खेल संरचनाओं, तीसरे मंगलवार को प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग खेल अकादमी और पे एण्ड प्ले योजना और महीने के आखिरी मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर, प्रतिभाखोज, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन और खेल संघों से संबंधित कार्य और पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली ईनामी राशि के कार्यो की प्रगति की समीक्षा किये जाने के लिए बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक मे वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गौड, सहायक अभियंता विनोद कुमार वर्मा, और खेल अधिकारी सुब्रत सेन सहित खेल प्रबंधक आदि मौजूद थे।

Related posts

अंडरग्राउंड मेट्रो को मिला सेफ्टी सर्टिफिकेट

admin

भव्यता, उत्साह और उमंग के माहौल में मनाया गया गणतंत्र दिवस, राज्यपाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

admin

विधानसभा में कार्यरत 53 कार्मिक पदोन्‍नत, अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने दी शुभकामनाएं

Clearnews