खेलजयपुर

फिट इंडिया फ्रिड्म रन का हुआ आयोजन

भास्कर ए. सावंत ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर। शनिवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् व राजस्थान यूथ बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रिड्म रन का आयोजन सुबह 8 बजे किया गया। इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् भास्कर ए. सावंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर भास्कर ए. सावंत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक मनुष्य को फिटनेस पर ध्यान देना चाहिये। थोड़ा समय निकालकर जागिंग या वाकिंग जरुर करनी चाहिये, जिससे की आप फिट रहे। मुख्यमंत्री का लक्ष्य भी निरोगी राजस्थान तथा फिट राजस्थान हिट राजस्थान की जागरुकता लाने का हैं। इसी कड़ी में यह आयोजन जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। अब 19 व 26 सितंबर को तथा 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे इसी प्रकार दौड़ का आयोजन किया जायेगा।

क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर के खेल अधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि शनिवार को 2 किमी तथा 5 किमी की दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें दोनों ही दौड़ में 50-50 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें खिलाडिय़ों के अलावा भारत स्काउट एवं गाइड्स, एनएसएस आदि ने भी भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भास्कर ए. सावंत के अलावा एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक एस पी भटनागर, नेहरु युवा केंद्र के समन्वयक महेश शर्मा, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के अधिकारी व प्रशिक्षकगण भी मौजूद थे।

Related posts

समग्र विकास (Overall Development) के साथ मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) को बेहतर (Improve) करना हमारा मुख्य लक्ष्य: गहलोत

admin

जयपुर में ‘आईस्टार्ट राजस्थान’ के तहत हुआ ‘ड्रोन एक्सपो-2022’

admin

7 पाक विस्थापित अब बने भारतीय, 15 वर्षों से जयपुर में रह रहे विस्थापितों को जिला कलक्टर ने दिया नागरिकता प्रमाण पत्र

admin