जयपुर

कनिष्ठ सहायक भर्ती में 603 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा-2018 में चयन से वंचित अभ्यर्थियों के हित में एक बड़ा निर्णय लेते हुए 603 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इनमें सामान्य वर्ग के 345, अन्य पिछड़ा वर्ग के 223 और अनुसूचित जनजाति के 35 पद हैं।

संशोधित अर्थना के कारण नियुक्ति से वंचित हो रहे अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के इस निर्णय से बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें विज्ञापित पदों के अनुरूप नियुक्ति के अवसर मिल पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती की संशोधित अर्थना में विज्ञापित पदों में से सामान्य, ओबीसी एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों के पदों की कमी कर दी गई थी। जबकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विज्ञापित पदों के अनुसार परिणाम जारी कर अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों का सत्यापन भी करा लिया था।

बीते दिनों कार्मिक विभाग की एक बैठक में मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह तथ्य आया तो उन्होंने युवा आशार्थियों के हित में निर्णय लेते हुए निर्देश दिए थे कि पदों में कमी के कारण चयन से वंचित इन वर्गों के पात्र अभ्यर्थियों को चयनित कर नियुक्ति दी जाए। इसी क्रम में इन 603 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद अब जल्द ही इन अतिरिक्त पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकेगी। अब तक इस परीक्षा के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 10 हजार 763 रिक्त पदों के विरूद्ध 10 हजार 688 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 1278 रिक्त पदों के विरूद्ध 722, अर्थात कुल 11 हजार 410 अभ्यर्थियों को विभागों को आवंटन किया जा चुका है।

Related posts

मंदिरों पर मेहरबान राजस्थान सरकार, बनेगा खाटू श्याम कॉरिडोर

Clearnews

अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करें

admin

पंचायत व जिला परिषद चुनाव (Panchayat and Zilla Parishad elections) ने बढ़ाई राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह, क्रॉस वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक (Gehlot supporter) मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin