दिल्ली

ड्रग्स चैट मामला: एनसीबी जांच की आंच के लपेटे में नामचीन सितारे

सलमान खान का जुड़ाव होने की आशंका, दीपिका पादुकोण से हो सकती अगले हफ्ते पूछताछ

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत और ड्रग्स मामले से संबंधित जांच की आंच अब नामी-गिरामी फिल्मी सितारों को लपेटे में लेती लग रही है। ड्रग्स चैट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से अगले हफ्ते पूछताछ कर सकती है। एनसीबी ने फिलहाल आज दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया है।

रिया की हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी
उधर, ड्रग्स मामले में 14 दिन से जेल में बंद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी हिरासत 6 अक्टूबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी। रिया को एनसीबी ने पूछताछ के बाद 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। सेशन कोर्ट ने उसी दिन उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद एनसीबी अब रिया की मैनेजर जया साहा से एनसीबी पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने आज फिर जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को उनसे 4 घंटे सवाल-जवाब किए गए थे। ध्यान देने वाली बात यह है कि दीपिका की मैनेजर करिश्मा और रिया की मैनेजर जया साहा दोनों ही मैनेजमेंट कंपनी क्वान में काम करती हैं।

क्वान मैनेजमेंट कंपनी और सलमान खान
एनसीबी को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में जया साहा का पता चला था। फिर, जया साहा से पूछताछ में कई बड़े नाम सामने आने लगे। इन नामों में दीपिका पादुकोण और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी क्वान के नाम भी शामिल है। एनसीबी ने क्वान के संबंध में गहराई से जांच की और कंपनी के सीईओ ध्रुव चिटघोपकर को पूछताछ के लिए बुलाया है। अब इस कंपनी के साथ बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम जुड़ता भी दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक एनसीबी अब इस बात की जांच कर रही है कि क्वान में किन-किन लोगों का धन निवेश किया गया है। इस जांच में सामने आ रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक फर्म का काफी धन क्वान कंपनी में लगा हुआ है।

Related posts

राहुल गांधी फिर विवादों में… अब उनके ‘ फ्लाइंग किस ‘ पर महिला सांसदों ने किया बवाल, बोलीं संसद में आचरण अभद्र

Clearnews

आज 28 दिसम्बर से चालक रहित मेट्रो शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

admin

क्या आम-मिठाई दिला पाएगी केजरीवाल को जमानत..! ब्लड शुगर बढ़ाने की निंजा टेकनीक कितनी कारगर

Clearnews