जयपुरजोधपुर

अवैध बसों के खिलाफ परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

जयपुर । राजस्थान रोडवेज की ओर से लगातार अवैध बसों पर प्रभावी कार्रवाई की मांग के बाद जोधपुर संभाग में संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर परिवहन विभाग ने परमिट का उल्लंघन कर संचालित हो रही 153 बसों के खिलाफ कार्रवाई की।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि संभागीय आयुक्त से जोधपुर संभाग में अवैध रूप से संचालित निजी बसों के विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिए जिलाप्रशासन, पुलिस व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करने के लिये कहा गया था। संभागीय आयुक्त, जोधपुर के निर्देशों के बाद जोधपुर संभाग में 153 बसों विरुद्ध कार्रवाई की गई।

जैन ने बताया कि परिवहन आयुक्त और शासन सचिव, परिवहन विभाग को भी अवैध निजी बसों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कराने के लिए भी कहा गया। जिस पर परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव की ओर से सोमवार को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी/अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी/जिला परिवहन अधिकारियों को निजी बसों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए है।

राजस्थान रोड़वेज कोरोना संक्रमण काल में 3 जून से नियमित बस सेवा संचालित की गई। वर्तमान में 2000 बसों से 3.25 लाख से अधिक यात्रियों को प्रतिदिन संक्रमण मुक्त सेवाएं प्रदान कर रहा है। निजी वाहन संचालक समय सारिणी का पालन करने की बजाय राजस्थान रोड़वेज द्वारा संचालित की जा रही बसों के आगे पीछे अपनी बसों का संचालन करते है जिससें रोड़वेज को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसके साथ ही अनेक लोक परिवहन बसों द्वारा इन दिनों अनुज्ञापत्र सरेंडर करने के बाद भी बसों का संचालन किया जा रहा है। इसलिये इन बसों की सूचना एकत्रित कर परिवहन विभाग को अवगत कराया जाना आवश्ययक समझा गया।

Related posts

श्मशान में अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाईः राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास की चेतावनी

admin

एनसीबी के छापों के बाद कॉमेडियन भारती पति हर्ष के साथ हिरासत में

admin

राजस्थान भाजपा में प्यादों से रानी को मात देने की तैयारी

admin