कोटाक्राइमजयपुर

कोटा में पाक के लिए जासूसी करने वाला पकड़ा

जयपुर। कोटा के सेना इलाके में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को सेना पुलिस ने पिकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम इमरान है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। युवक के पाकिस्तान से संबंध होने की जानकारी मिलते ही सेना की इंटेलिजेंस विंग सक्रिय हो गई है।

इंटेलिजेंस विंग, सेना पुलिस और प्रदेश की खुफिया एजेंसियां युवक से पूछताछ में जुटी है। पकड़े गए युवक को भीमगंज मंडी थाना पुलिस को सौंपा गया है, जहां इंटेलिजेंस एजेंसियां उससे पूछताछ कर जानकारियां उगलवाने में लगी है।

कोटा से सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक मिलीट्री एरिया में एक निर्माण ठेकेदार के यहां कारपेंटर का कार्य कर रहा था। दो महीने पहले ही यह युवक ठेकेदार के पास काम करने लगा था।

पूछताछ में सामने आया है कि युवक पाकिस्तान के 30 से अधिक व्हाट्सअप ग्रुपों से जुड़ा हुआ था और हमेशा उन लोगों के संपर्क में था। सोश्यल मीडया के जरिए युवक ने कोटा आर्मी स्टेशन के कई महत्वपूर्ण इलाकों की तस्वीरें पाकिस्तान भेजना कबूल किया है। इंटेलिजेंस एजेंसियों को इस जासूस से कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का खुलासा होने की संभावना है।

Related posts

ब्लैक फंगस (Black Fungus) बीमारी में काम आने वाली दवा “लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी” के क्रयादेश जारी

admin

राजस्थान में भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के नेतृत्व में शुरू होगी भाजपा (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा

admin

चूरू में निकाह की दावत (Nikah Party) पड़ी भारी, फूड पॉइजनिंग (food poisoning) से 131 लोग बीमार

admin