खेल

अब बहेगी राजस्थान में खेलों की बयार

राज्य में एक साल में विभिन्न खेलों में खुलेगी लगभग 100 अकादमियां

जयपुर । राजस्थान में खेल और खिलाड़ियों के अच्छे दिन शुरू हो गये है। आउट ऑफ टर्न में खिलाड़ियों को अधिक से अधिक नौकरियाँ देने के प्रावधान के बाद अब डे बार्डिग स्कीम के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में प्रचलित खेलों के आधार पर एक साल में लगभग 100 खेल अकादमियां खोली जायेगी।

यह घोषणा खेलमंत्री अशोक चांदना गुरूवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित समस्त जिला खेल अधिकारियों की बैठक में की। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को तीन वर्गो में बांटा गया है। छोटे जिले, मध्यम जिले और बड़े जिलों में एक से चार तक अकादमियां खोली जाये। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला खेल अधिकारियों से अपने यहा अकादमी खोलने के प्रस्ताव मय प्रचलित खेल, अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, प्रतिभावान खिलाड़ियों की सूची और मैदान की स्थिति आदि के बारे में अगली बैठक में बताये।

उन्होंने खेल परिषद् की आय में इजाफा करने के लिए जिला खेल अधिकारियों के सुझाव सुने और कहा कि वे अपने-अपने जिले में आय के साधन डवलप करें। प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक स्टेडियम में जो आना चाहे उन्हें नहीं रोका जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में किसी भी खेल मैदान का एमओयू करने के लिए एक नोडल ऑफिसर होगा जो अकादमी चलाने से लेकर सभी चीजों को कोर्डिनेट करेगा और सभी जिम्मेदारी उसकी होंगी। लोकल लैवल पर अकादमी इंचार्ज जिला खेल अधिकारी होगा । लेकिन सैंट्रल कमेटी जयपुर में होंगी।

चांदना ने खेल अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण स्टेट गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों में कबड्डी, शूटिंगबाॅल और टेनिसबाॅल क्रिकेट खेलों का आयोजन किया जायेंगा। इन खेलों का आयोजन पंचायत, ब्लाक, जिला, संम्भाग व राज्य स्तर पर किया जायेगा। इन खेलों से गांवों में खेल वातावरण बनेगा।

उन्होंने खेल अधिकारी जयपुर केन्द्र सुब्रत सेन द्वारा दिये गये सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि सभी स्टेडियमों में नोडल एजेंसी के माध्यम सेे विज्ञापन लगाये जा सकते है। जिससे परिषद् को राजस्व की प्राप्ति होंगी। इस संबंध में रूपरेखा तैयार कि जायेगी। इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव महेन्द्र मीणा ने खेलमंत्री को आश्वस्त किया कि आप द्वारा खेलों के विकास की जो दिशा दिखाई गई है, उस पर परिषद् पूर्णरूपेण खरी उतरेगी।

Related posts

राजस्थानः राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल-2023 का हुआ आगाज…7 खेलों में खेलते नजर आएंगे 58.51 लाख खिलाड़ी

Clearnews

नौकरी पर लौटे हैं, मैदान नहीं छोड़ा…! पहलवान साक्षी मलिक ने दिया जवाब

Clearnews

राजस्थान के पूर्व तेज गेंदबाजों ने कहा तेज गेंदबाजों का मुख्य हथियार है सलाइवा

admin