जयपुर

देह व्यापार के धंधे में लिप्त दौसा के होटल वेलकम में एक युवती और होटल संचालक गिरफ्तार

देह व्यापार के धंधे में लिप्त दौसा के होटल वेलकम में एक युवती और होटल संचालक गिरफ्तार

जयपुर । जयपुर के निकट दौसा जिले की पुलिस ने  आज देह व्यापार में लिप्त एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कई दिनों से ऑनलाइन वेश्यावृत्ति के कारोबार की सूचना मिल रही थी। इस सूचना के आधार पर सीओ दौसा ने तत्काल कार्यवाही करचे हुए होटल संचालक और पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया है।

प. बंगाल की रहने वाली है गिरफ्तार युवती

जयपुर-आगरा रोड पर दौसा में दूध डेयरी के पास वेलकम होटल में चल रहे वेश्यावृति में होटल वेलकम पर छापा मारा। पुलिस उप अधीक्षक हवा सिंह ने बताया कि वेश्यावृति के ऑनलाइन कारोबार की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। ऐसे में पुलिस के एक जवान को बोगस ग्राहक बना कर भेजा होटल भेजा और मामले की सच्चाई सामने आने पर उस बोगस ग्राहक पहले से तैयार बैठी पुलिस बल को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होटल संचालक कानाराम गुर्जर और पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की रहने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

पायलट प्रकरण ने कांग्रेस में गहलोत को पॉवर सेंटर बनाया, क्या भाजपा में राजे बनेंगी 1 बार फिर पॉवर सेंटर?

admin

जयपुर में रविवार, 21 अप्रेल को होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन

Clearnews

कोरोना काल में मानवीय तरीके से पूरे करें राजस्व लक्ष्य

admin