राजनीति

केंद्रीय कृषि कानूनों के विरुद्ध संशोधन विधेयक लाएगी राजस्थान सरकार

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर आज शाम राज्य मंत्री परिषद की बैठक हुई। इसमें निर्णय किया गया कि केंद्र सरकार के कृषि संबंधी कानूनों से राज्य के किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए शीघ्र ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और राज्य के किसानों के हित में वांछित संशोधन विधेयक लाए जाएंगे। विशेष सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में बुलाया जा सकता है।

कोरोना प्रबंधन पर भी चर्चा

बैठक में मंत्री परिषद ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि राज्य में कोरोना प्रबंधन बेहतरीन रहा है। हाल ही में केन्द्र सरकार तथा आईसीएमआर द्वारा ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में ऑक्सीजन के प्रबंधन, मृत्यु दर पर नियंत्रण में सफलता, प्लाज्मा ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल, निशुल्क लाइफ सेविंग ड्रग्स आदि की सराहना की गई है। मंत्री परिषद ने यह भी निर्णय किया कि कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन को 31 अक्टूबर से एक माह और बढ़ाकर 30 नवम्बर तक जारी रखा जाए।

Related posts

‘मैं जब भी दिल्ली जाता हूं तो कुछ लेकर आता हूं, तुम होटल में क्या कर रहे थे…!’ डोटासरा को सीएम भजनलाल का करारा जवाब

Clearnews

नाम वापसी के बाद 2238 उम्मीदवार मैदान में

admin

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 28 अप्रैल को तात्कालिक चुनाव का किया एलान, कहा– ट्रंप की चुनौती से निपटने को चाहिए मज़बूत जनादेश

Clearnews